भिवानी : जुई में बनेगा बाबा श्याम का विशाल मंदिर

0
607
temple of Baba Shyam
temple of Baba Shyam

पंकज सोनी, भिवानी :
जुई कस्बे के माता मसाणी मंदिर परागंण में जुई क्षेत्र के आस-पास के समस्त ग्राम वासियो की एक बैठक हुई। बैठक का आयोजन श्री खाटू श्याम मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट जूई के द्वारा जुई कस्बे में कचौली जोहड़ी धाम में श्री श्याम मंदिर के लिए भूमि की स्वीकृति लेने के लिए बुलाई गई थी । बैठक में सर्व सहमति से माता मसाणी मंदिर कमेटी जुई के संचालक  राजबीर रापडिय़ा  को इस बैठक का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस बैठक में जुई खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि रमेश गील, जुई बिचली के सरपंच सोमबीर, जुई कलां के सरपंच रणबीर मलिक गौशाला जुई कमेटी के सदस्य, युवा क्लब जुई के सदस्यों एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में आए हुए सभी ग्राम वासियों एवं माता मसाणी मंदिर कमेटी, तीनों जुई की पचांयत प्रतिनिधियो ने एक मत से श्री खाटू श्याम मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट जूई को कचोली जोहड़ी में बाबा श्याम के मंदिर निर्माण हेतु हस्ताक्षर सहित अपनी स्वीकृत प्रदान की । यह जानकारी हमें श्री खाटू श्याम मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट जूई के प्रधान संजय जागंड़ा एवं सचिव सजंय शर्मा ने दी। इस अवसर पर बैठक में नरेश रापडिय़ा, दिनेश गोयल,महेन्द्र रापडिय़ा, मीरू, जुई पी .एच.सी.के प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, राजु बंसल, मुकेश बंसल, राजेश शयोराण, राजकुमार सामोता, रामचंद्र गील, सुनिल कंडेकटर, भुप सिंह आर्य, महेन्द्र शर्मा एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।