भिवानी : राजकुमार पर गोली चलाने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

0
402

पंकज सोनी, भिवानी :
सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने राजकुमार पर गोली चलाने के मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया। सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने आरोपियों से 6 अवैध पिस्तौल, 29 कारतूस व 5 मैगजीन की बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 26.06.2021 को राजकुमार पुत्र महा सिंह वासी बडेसरा पर शाम के समय पांच युवकों ने जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे जान मारने की नियत से कई राउंड फायर किए थे। राजकुमार के बयान पर थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने अभियोग संख्या 217 दिनांक 27 जून 2021 धारा 148, 149, 307, 353, 452, 186, 195ं, 120, 201 भारतीय दंड संहिता व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना बवानीखेड़ा में पंजीबद्ध किया था।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह स्वयं घटनास्थल का मुआयना करके प्रबंधक थाना बवानी खेड़ा व सीआईए टीम को महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आकलन कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए थे। दिनांक 11 जुलाई 2021 को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व वाली टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक अशोक ने अपनी टीम के साथ बडेसरा में राजकुमार पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में 4 आरोपियों को भालगढ़, जिला सोनीपत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों की पहचान अजय पुत्र संजय वासी गांव फाजिलपुर थाना सदर सोनीपत जिला सोनीपत। दीपक उर्फ बॉक्सर पुत्र जय सिंह वासी देवसर जिला भिवानी। रोहित उर्फ काला पुत्र रणधीर वासी फाजिलपुर जिला सोनीपत। अमन उर्फ रसगुल्ला पुत्र धर्मबीर वासी बंदेपुर थाना सदर सोनीपत के रूप में हुई है।