पंकज सोनी, भिवानी :
पंजाब के संगरूर जिलें में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक 19वीं नेशनल फैडरेशन कप जुनीयर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चेंपियनशिप में गांव हालुवास के पृथ्वी स्पोर्टस क्लब के खिलाड़ी हेमा व मोहित ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह जानकारी देते हुए क्लब के कोच संजय तंवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी हेमा ने ट्रिपल जंप में रजत पदक एवं मोहित कुमार ने 110 मीटर हार्डल इवेंट में कांस्य पदक जीत कर क्लब व जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि मोहित का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ है। विजेता खिलाड़ियों का क्लब प्रांगण में पहुंचने पर खिलाड़िय़ों व ग्रामीणों ने स्वागत किया। खिलाड़ी हेमा व मोहित ने अपनी सफलता का श्रेय कोच संजय तंवर व अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि यह सब उनके आशीर्वाद का परिणाम है। इस अवसर पर करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र तंवर, सरपंच हरिश, डीपीई दयानंद, पवन कुमार, मुकेश, महेश शर्मा देवसर, चंद्रमोहन, मा. सुरेन्द्र उर्फ मम्मु, किशन पाल फौजी, दशरथ सिंह फौजी आदि ने खिलाडियों का बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।