• लोहारू क्षेत्र में बालू के टिल्लो पर लहरा रही ईख, धान व बागवानी की फसलें: जेपी दलाल
(Bhiwai News) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस शासन काल के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया। लोहारू सहित पूरे जिला भिवानी को मिलने वाला बिजली व पानी का हक कभी पूरा नहीं दिया। आज भी हुड्डा भिवानी जिलों को पूरा पानी व बिजली देने की बात नहीं कर रहे हैं। इससे साबित होता है कि कांग्रेसी नेता कभी हल्का लोहारू व जिला भिवानी का भला नहीं कर सकती। जबकि भाजपा सरकार के शासनकाल में लोहारू प्रदेश में अव्वल विकसित हल्के में शामिल हुआ है। पहले लोहारू में मोटा अनाज भी नहीं होता था आज पूरा नहरी पानी मिलने से लोहारू के बालू के बड़े बड़े टिल्लो के ऊपर ईख, धान व बागवानी की फसलें लहरा रही है। इसलिए कांग्रेस कितनी ही दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़े कांग्रेस पार्टी को निश्चित तौर पर हार का सामना करना ही पड़ेगा।

प्रदेश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी

वित मंत्री जेपी दलाल बुधवार को गांव गिरनाऊ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है। हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को भाजपा उम्मीदवार समझकर चुनाव लड़े और भारी बहुत से कमल को विजय बनाएं ताकि क्षेत्र में और अधिक विकास करवाया जा सके। प्रदेश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और लोहारू हल्के में और अधिक तेज गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे। कांग्रेसी नेता लोगों को बहकाने और बरगलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश की जनता समझदार और जागरूक है। इनके बहकावे में नहीं आएगी तथा हर वर्ग व देश की खुशहाली और प्रगति के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने यहां की नहरों में टेल  तक पानी पहुंचाया है। भाजपा सरकार के कामों को देखकर कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस की बौखलाहट है कि भाजपा ने 10 साल में इतना काम कैसे कर दिया जबकि कांग्रेस 55 साल में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि हुड्डा के राज में इस क्षेत्र ने 10 साल स्वार्थ का राज देखा है, ये जनता अब उनके झूठे झांसे में नहीं आएगी। ये चौधरी बंसी लाल का इलाका है तथा ठेकेदारी प्रथा को सहन नहीं करता है। रोहतक वाले कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल का नाम मिटाना चाहते हैं पर यह लोहारू और भिवानी की जनता पहचानती है उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने लोगो से अपील की कि थोड़ी सी ताकत और दे दो लोहारू का कई साल का खाया पिछला हक भी लाऊंगा।  उन्होंने कहा कि गत 15 साल से आपके सुख दुख में साथ रहा हूं। आगे भी आपके हकों के लिए लड़ता रहूंगा और लोहारू क्षेत्र को न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे भारत वर्ष में एक आदर्श हल्का बनाकर  गरीब, किसान और मजदूर के जीवन की खुशहाली के लिए कार्य करता रहूंगा। इस दौरान गांवों में वित्त मंत्री का ग्रामीणों ने पगड़ी और फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और वित्त मंत्री को फलों से तोला गया। वित मंत्री को ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के काफिले के साथ सभास्थल तक लाया गया। ग्रामीणों ने दोबारा लोहारू विधानसभा क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीतने का आश्वासन दिया। इस दौरान अनेक कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रही।