रोहतक: भावना और सिम्मी ने स्वर्ण पदक जीते

0
432

संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के खेल परिसर स्थित एथलेटिक ट्रैक में प्रैक्टिस करने वाले खिलाडियों भावना और सिम्मी ने फरीदाबाद में 27 से 29 अगस्त तक आयोजित खेलो हरियाणा खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
खेल निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ढुल ने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मदवि खेल कार्यालय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एथलेटिक कोच डा. रमेश सिन्धु ने बताया कि विवि के खेल मैदान पर प्रैक्टिस करने वाली धाविका भावना ने खेलों हरियाणा की राज्य प्रतियोगिता में 100 और 200 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता तथा धाविका सिम्मी ने 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
एथलेटिक्स कोच डा. सिन्धु ने इस उपलब्धि के लिए भावना और सिम्मी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य धावकों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि मदवि एथेलेटिक्स ट्रैक के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।