करनाल: भाविप श्री राधा-कृष्ण शाखा ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर

0
444
प्रवीण वालिया, करनाल:
भारत विकास परिषद श्री राधा-कृष्ण शाखा की ओर से व दुआ अस्पताल के डाक्टरों के सहयोग से दुआ अस्पताल के परिसर में नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। डॉ संजीव खुराना की देखरेख में शिविर में शुगर, नाक, कान, गले व अन्य रोगों का इलाज प्रात: 10:00 बजे से ही ओ.पी.डी. में शुरु कर दिया गया। शाखा के द्वारा शिविर इस अस्पताल में लगाए जाते हैं। इस दौरान डॉ राकेश कुमार दुआ, डॉ. अमरदीप सिंह व डॉ अरुण कुमार अरोड़ा ने अपनी सेवाएँ दी। शिविर में शुगर के जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इस शिविर का 100 से अधिक रोगियों को लाभ प्राप्त हुआ। अध्यक्ष प्रियंका काठपाल ने सभी डॉक्टर्स का सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी जी ने बतौर मुख्य अतिथि अस्पताल में शिरकत की।इस प्रकल्प के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शीनू खुराना रही। प्रकल्प के दौरान संरक्षक दलीप मोंगा, प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना, उपाध्यक्ष संदीप कुकरेजा,सचिव निधि गुलाटी, कोषाध्यक्ष प्रमोद नागपाल, महिला संयोजिका सुमिता अरोड़ा, सह महिला संयोजिका डॉ सारिका चौधरी, पूर्व सह सचिव जोगिंदर जूड, मनोज काठपाल व राकेश अरोड़ा मौजूद रहे।