मनोज वर्मा,कैथल:
इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय कैथल में एंटी रैगिंग सैल के तत्वाधान में  राज्य स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता इफेक्ट्स ऑफ  रैगिंग,  ड्रेस कोड रैगिंग, सेक्सुअल एब्यूज व एंटी रैगिंग मोमेंट्स  विषयों  पर आधारित रही। कॉलेज की प्राचार्या डॉ.आरती गर्ग ने बताया कि 28 मार्च को महाविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  व इसके परिणाम 5 अप्रैल को घोषित किए गए। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग महाविद्यालयों के अनेक विद्यार्थियों ने  बढ़-चढक़र भाग लिया।

जिसमें छात्रा गीतिका फोगाट, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमन सिरसा ने प्रथम , भावना,आई. जी कॉलेज कैथल ने दूसरा तथा वंशिका शर्मा, दयानंद महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट  दिए गए । कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया व संयुक्त सचिव सतीश चावला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लेखन विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्व रखता है । लेखन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सुलेख, स्मरण शक्ति व परीक्षाओं के लिए सम्पूर्ण विकास होता है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से श्वेता तँवर, नेहा , रेणु, लालिशा व अंकिता गोयल उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : एचआईवी संक्रमित युवक-युवतियों के पुनर्वास के लिए करनाल स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक नहीं किया कोई प्रयास

यह भी पढ़ें : आरपीएस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर हुआ कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : दिवंगत धर्म सिंह ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

Connect With Us: Twitter Facebook