शहजादपुर : भाविप व गौशाला समिति ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की करवाई शादी

0
405

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
सांस्कृतिक पखवाड़े के तहत एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी भारत विकास परिषद शाखा शहजादपुर व गौशाला समिति शहजादपुर द्वारा करवाई गई। जिसमें मुख्य योगदान हरबंस कक्कडमाजरा व उनके परिवार का रहा।
हरबंस सिंह ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि सक्षम लोग आगे आकर समाजसेवा के कार्यो में भाग लें। उन्होंने बताया की जरूरतमंद की सहायता करने से आत्मसन्तुष्टि मिलती है वहीं समाज के लोगों को भी ऐसे समाजिक कार्यों में आगे आकर बाद-चढ़कर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्य चलते रहेंगे।
इस अवसर पर परमजीत कौर , निखिल कुश व बेटी शीतल ने भी अपने गुल्लक से 31000 रू की सहयोग राशि दी। इसके इलावा शादी में बेड, फर्निचर, एलईडी, पेटी, अलमारी व अन्य सामान बेटी को दिया गया।
इस दौरान गौरव गुप्ता, सुदेश वर्मा, ममता बंसल, सिल्ली गुप्ता, राजेश मित्तल, मोहन, दिलबाग बनोंदि, जसदीप तंदवाल, बलजीत बपोली, जसविंदर, दलवीर पुनिया, अशोक कुमार आड़ती व अन्य समाजसेवी मौजूद थे।