भवानी : जेसीआई भिवानी ने जीते 17 अवार्ड

0
370

पंकज सोनी, भिवानी :
जेसीआई स्टार द्वारा आयोजित मिडकॉन व शक्ति कार्यक्रम में सामाजिक संस्था जेसीआईभिवानी ने भाग लिया। संस्था के सचिव संदीप तायल ने बताया कि महिला विंग का नेतृत्व महिला प्रधान सारीका केडिय़ा ने किया। जिसमें बच्चों और संस्था के सदस्योंने सांस्कृतिक कार्यक्रमोंमें भाग लिया। जिसमें संस्था को 17 अवार्डजितने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा भिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान जतीन मित्तल, पूर्व प्रधान राजीव मित्तल, पूर्व प्रधान विजय जिंदल, आदित्य मित्तल, रतन अग्रवाल, एसके गुप्ता, अमित बंसल आदि उपस्थित थे।