रविंद्र, Bhattukalan(Fatehabad News):
भट्टू क्षेत्र में हुई बारिश लोगों के लिए राहत के साथ-साथ परेशानियों लेकर आई है। भारी बारिश ने प्रशासन के जलनिकासी के दावों की पोल खोल दी है। भट्टू में बाजारों ने तालाब का रूप ले लिया है। दुकानों में बरसाती पानी घुसने से दुकानदार काफी परेशान है।
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्य गर्ग की अगुवाई में दुकानदारों ने शुक्रवार को रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार से जल्द बाजारों में खड़े बरसाती पानी की निकासी करवाने की मांग की है। लक्ष्य गर्ग, पंकज कटारिया, सुधीर बिंदल, सुरेश बिंदल, चिराग ढाका, मनीष कुमार, जोनी, विजेन्द्र सुथार, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार व अन्य दुकानदारों ने कहा कि वीरवार को क्षेत्र में हुई बरसात के बाद मुख्य हिसार रोड पर भारी जलभराव हो गया है।
सभी महत्वपूर्ण संस्थान इसी रोड पर
इस रोड पर भट्टू का मुख्य बाजार, सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सब्जी मंडी भी है। रोजाना काफी संख्या में वाहन इस रास्ते का प्रयोग करते हैं। सड़कों पर भारी जलभराव से आम जनजीवन ठहर-सा गया है। वाहनों व पैदल जाने वाले लोगों का यहां से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। जलभराव के कारण लोग बाजार नहीं आ पा रहे और दुकानदारों का कामकाज ठप्प होकर रहा गया है। इन लोगों ने बताया कि पिछले 20 सालों से क्षेत्र में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
पहले प्रशासन द्वारा स्थाई समाधान करने की बजाय वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सबमर्सीबल लगाया गया था वह भी खराब पड़ा है। इस कारण बाजार में कई-कई फुट तक पानी जमा हो गया है। इस पानी पर मच्छरों की भरमार के कारण क्षेत्र में बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। दुकानदारों ने कहा कि पहले ही बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में अब अगर ग्राहक ही दुकान पर नहीं पहुंचे तो उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी। दुकानदारों ने जिला प्रशासन व विधायक से लोगों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए तुरंत बाजारों से जलनिकासी करवाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत