रोहतक : भाजपा सरकार बनाने में भाट समाज का अहम योगदान : मनोहर सांकला भाट

0
523

संजीव कुमार, रोहतक :
प्रख्यात सामाजिक संस्था भाट समाज सेवा समिति (रजि.) हरियाणा की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कृष्णा कॉलोनी में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समिति के मुख्य संरक्षक एवं भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा मौजूद रहे। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट ने समिति के पदाद्यिकारियों के साथ गहन अध्ययन के बाद कहा कि इस बार जातीय व आर्थिक आधार पर जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब संविधान में एस.सी., एस.टी. व पिछड़ों को आरक्षण दिया हुआ है तो सरकार को जातिगत गणना से परहेज नहीं करना चाहिए। मनोहर साकला ने कहा कि एक तरफ तो पिछड़े वर्ग के चेहरों को मंत्रीमण्डल व अन्य सरकारी पदों पर शामिल किया जा रहा है तो फिर सरकार जातिगत गणना भी शीघ्र करवाएं।
समिति के मुख्य संरक्षक एवं भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा ने कहा कि भाट समाज सेवा समिति हरियाणा तथा दलित पिछड़ा एकता मंच ने प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार बनवाने में अहम योगदान दिया था लेकिन आज तक भाट जाति को कुछ भी लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आज जातिगत जनगणना की जरूरत है ताकि जनगणना से हर घर व हर व्यक्ति की गिनती के साथ-साथ उसकी आर्थिक व जाति का पता चल सके। बैठक में कृष्णा कॉलोनी रोहतक के बनवारी लाल भाट को समिति का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कशमीरी लाल भाट हिसार, दांगी पंवार, धोलूनाथ, हरफूल चौहान, शालू गुज्जर, अनिल चन्देल, विक्की जोड़, भाट चन्देल, रामकिशन गुज्जर, रामकरण जागा भाट, कमल गुज्जर, मदन जोड़ झज्जर, शौपाल जौड़, ज्ञान चौहान, महेन्द्र भाट, बदरी गुज्जर, प्रेम गुज्जर, दलीप कटारिया, जतिन सिंह दहिया, शेर सिंह चौहान, शीमू कटारिया, अर्जुन जौड़, कृष्ण जौड़, राजेन्द्र गुज्जर, राजू जौड़ सहित अनेक समिति के पदाद्यिकारी भी उपस्थित रहे।