आज समाज डिजिटल, Bhartiya Yog Sansthan Ambala Foundation Day : रामनगर पार्क में भारतीय योग संस्थान श्रीकृष्ण जिला अम्बाला ने आज 57वां स्थापना दिवस बडें हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया गया। मुखयअतिथि कर्नल एम के स्वामी तथा विशेष अतिथि रमेशमल पूर्व मेहर अम्बाला को प्रधान सुरिन्दर अरोड़ा , रामनाथ कपूर और विजय भाटिया द्वारा पटका पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
अनीता चुग ने बहुत ही सुन्दर मंच संचालन किया विमल ने योग गीत गाया, सुनीता वशिष्ट, जगजीत कौर, अनीता ज्योति, हरविंद्र कौर, डा. एस एन जायसवाल, अजय नागपाल सुमित, नरेन्द्र सिंगला, भरत बजाज और एच के गर्ग ने आसन प्राणायाम करवाए। सोनिया और राजेन्द्र ने योग आसन का प्रदर्शन दिया।
मुखयअतिथि ने बताया कि संस्थान की स्थापना 56 वर्ष पूर्व 10 अप्रैल 1967 को श्रद्धेय प्रकाश लाल ,जवाहरलाल और रामेश्वर प्रसाद ने करी थी जो कि आज वटवृक्ष हो गया है जिसके देश विदेश में लगभग 4500 केन्द्र निशुल्क चल रहे हैं ।विशेष अतिथि ने कहा कि संस्थान योग का बहुत ही अच्छा और निशकाम कार्य कर रहा है जिसकी आज के समय में बहुत ही आवयकता है।
उन्होने संस्थान के इस योग के निष्काम कार्य के लिए बहुत प्रशंसा की। अंत में प्रधान सुरिन्दर अरोड़ा ने मुखयअतिथि, विशेष अतिथि आये हुए सभी साधकों का और पूज्य मातृशक्ति का ह्रदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूला शख्स, जांच में जुटी पुलिस
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…