भारतीय योग संस्थान श्रीकृष्ण जिला अम्बाला ने मनाया 57वां स्थापना दिवस

0
225
Bhartiya Yog Sansthan Ambala Foundation Day

आज समाज डिजिटल, Bhartiya Yog Sansthan Ambala Foundation Day : रामनगर पार्क में भारतीय योग संस्थान श्रीकृष्ण जिला अम्बाला ने आज 57वां स्थापना दिवस बडें हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया गया। मुखयअतिथि कर्नल एम के स्वामी तथा विशेष अतिथि रमेशमल पूर्व मेहर अम्बाला को प्रधान सुरिन्दर अरोड़ा , रामनाथ कपूर और विजय भाटिया द्वारा पटका पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।

Bhartiya Yog Sansthan Ambala Foundation Day

अनीता चुग ने बहुत ही सुन्दर मंच संचालन किया विमल ने योग गीत गाया, सुनीता वशिष्ट, जगजीत कौर, अनीता ज्योति, हरविंद्र कौर, डा. एस एन जायसवाल, अजय नागपाल सुमित, नरेन्द्र सिंगला, भरत बजाज और एच के गर्ग ने आसन प्राणायाम करवाए। सोनिया और राजेन्द्र ने योग आसन का प्रदर्शन दिया।

Bhartiya Yog Sansthan Ambala Foundation Day

मुखयअतिथि ने बताया कि संस्थान की स्थापना 56 वर्ष पूर्व 10 अप्रैल 1967 को श्रद्धेय प्रकाश लाल ,जवाहरलाल और रामेश्वर प्रसाद ने करी थी जो कि आज वटवृक्ष हो गया है जिसके देश विदेश में लगभग 4500 केन्द्र निशुल्क चल रहे हैं ।विशेष अतिथि ने कहा कि संस्थान योग का बहुत ही अच्छा और निशकाम कार्य कर रहा है जिसकी आज के समय में बहुत ही आवयकता है।

उन्होने संस्थान के इस योग के निष्काम कार्य के लिए बहुत प्रशंसा की। अंत में प्रधान सुरिन्दर अरोड़ा ने मुखयअतिथि, विशेष अतिथि आये हुए सभी साधकों का और पूज्य मातृशक्ति का ह्रदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूला शख्स, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी