Aaj Samaj (आज समाज),Bhartiya Kisan Union Panipat,पानीपत : बापौली किसान भवन में किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन पानीपत के पूर्व जिला प्रधान चूहड़ सिंह रावल की अध्यक्षता में किसानों की बैठक आयोजित हुई। रावल ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 11 जुलाई को यमुना नदी से आई बाढ़ में हुई फसल का सरकार मुआवजा 12,000 दे रही है लेकिन किसानों की मांग 50000 है और गिरदावरी भी जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने मांग सरकार से मांग करते हुए कहा कि शामलात की जमीन को किसानों को मालिकाना हक दे दिया जाए। आगामी एक सितंबर को लघु सचिवालय पानीपत में हजारों की संख्या में अपनी मांगों को लेकर किसान एकत्रित होकर उपायुक्त को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन देंगे। इस मौके पर सूरजभान, बलिंदर राणा, नदीम गुर्जर, आजाद रमाल, कुलदीप नंबरदार, रिंकू शहरमालपुर, जयदीप मिर्जापुर, आदि किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल के सौ से अधिक पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी
यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग
Connect With Us: Twitter Facebook