Bhartiya Kisan Union : 7 अगस्त को किसानों के मुद्दों को लेकर सीएम सीटी की सडक़ों पर रोष स्वरूप उतरेगी भाकियू

0
373
सीएम सी.टी में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा
सीएम सी.टी में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा
  • किसान पंचायत में गठबंधन सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

Aaj Samaj (आज समाज), Bhartiya Kisan Union, प्रवीण वालिया, करनाल,2 अगस्त :
किसानों की समस्याओं को लेकर आने वाली 7अगस्त को भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के बैनर तले सीएम सी.टी में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के उपरांत जिला उपायुक्त को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

स्थानीय किसान भवन में सैंकडों किसानों की उपस्थिति में आयोजित की गई मासिक किसान पंचायत में विचार-विमर्श करने के बाद उक्त निर्णय लिया गया। भाकियू के प्रदेश सरंक्षक प्रेमचंद शाहपुर व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मासिक किसान पंचायत का आयोजन किया किया गया। पंचायत का संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र बैनीवाल ने किया। पंचायत में उपस्थित किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गठबंधन सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया।

रोष प्रदर्शन के उपरांत डीसी को सौंपेगें सीएम के नाम ज्ञापन

किसान पंचायत में प्रमुख तौर पर भाकियू के उतरी हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, चेयरमेन यशपाल राणा, प्रदेश महासचिव भपेंद्र सिंह लाडी, प्रदेश संगठन मंत्री शाम सिंह मान, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूराम बड़थल, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान सहित कई किसान नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कर्ज मुक्ति आंदोलन को मजबूत करने, हाल ही में बाढ़ से हुए नुकशान की भरपाई, सरप्लस भूमि के मामले सहित कई मुद्दों व समस्याओं को लेकर ७ अगस्त को करनाल में ज्ञापन सौंपने का किसान पंचायत में एक स्वर में निर्णय लिया गया। भाकियू नेताओं ने करनाल की जाट धर्मशाला से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन को लेकर किसान पंचायत में सभी पदाधिकारियों को जिमेंदारी सौंपी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शासित गठबंधन सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है। इसलिए किसानों को बार बार सडकों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

जिला महासचिव सुरेंद्र बैनीवाल ने बताया कि आने वाली ४ अगस्त को असंध मार्किट कमेटी कार्यालय में भाकियू खंड असंध इकाई का नए सिरे से गठन किया जाएगा। पूर्व में गठित की गई कार्यकारिणी को जिला स्तरीय किसान पंचायत में सर्वसमति से भंग कर दिया गया है।

किसान नेता नेकी राम, दिलावर डबकोली, सतबीर मढ़ान, महेंद्र मढाण, अंग्रेज लाठर,जोगिंद्र झींडर, नरेंद्र धूमसी, विनोद राणा, राम दुरेजा, सत्यवीर तौमर, सतीश चौगामा, रामफल नरवाल, रणबीर कतलाहेडी, राजेंद्र राणा, जोगिंद्र सागवान सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके आध्यात्मिक कार्यों की ओर अग्रसर होने के लिए रहेगा और आपकी आय में वृद्धि होगी, पढ़ें  आज का राशिफल

यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook