बिलासपुर : भारतीय किसान सभा ने 27 के भारत बंद को लेकर किए गांवों के दौरें

0
420

मिहा चैहल, बिलासपुर :
रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा सदस्यों ने प्रधान गुरभजन सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चा के अह्रवान पर 29 सितम्बर को भारत बंद के लिए गांवों के दौरे किए व किसानों से अधिक से अधिक भारत बंद में भाग लेने की अपील की। गुरभजन सिंह, हरभजन सिंह संधु, धर्मपाल चौहान, रामकरण शर्मा, फकीरचंद, अमरजीत सिंह कपुरी, हरिन्द्र सिंह, प्रवीन, रमेश ने अजीजपुर, पेंसल, कपरुी, चाहड़वाला, तुंबी, बुटगड, कुराली सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर कहा कि आज मौजूदा केद्र व हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 29 सितम्बर को कृषि बिलों के विरोध में भारत बंद किया जाना हैं। इसलिए उन्होंने गांवों के दौरे कर किसानों से अपील की है कि आप भारत बंद में बढ़चढ़ कर भाग ले। धर्मपाल चौहान ने कहा कि कृषि बिलों के साथ साथ नारयण गड़ शुगर मिल को बंद करने, पराली जलाने का प्रबंध करने व बिलासपुर क्षेत्र में बिना गन्ने के बंद सीजन में बन रहें मिलावटी गुड़ पर रोक लगाने की मांग को लेकर भी किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। ििजसके लिए गांवों के दौरे कर लोगों को जागरूक किया गया। कि किसानों व आम जनता की इन चारों समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करना होंगा।