आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत( Bhartiya Kisaan Union) किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के बैनर तले मांगों को लेकर सोमवार 2 मई को मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। किसान नारेबाजी करते हुए लघुसचिवालय पहुंचे। भाकियू जिला प्रधान सुधीर जाखड़ जोशीमाजरा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से एक बार फिर गेहूं पर 500 रूपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की गई है वहीं आगजनी से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा उन्हें जल्द से जल्द दिया जाए।
सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे
आग के कारण किसानों के ट्रैक्टर कंबाइन हार्वेस्टर जलकर राख हो गए है और कई स्थानों पर आगज़नी से किसानो की जान भी चली गईं है इसलिए सरकार से मांग है कि सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे। ज्ञापन के माध्यम से फसल बीमा कंपनियो द्वारा किसानो को कम उत्पादन का क्लेम देने की मांग भी की गई है, क्योंकि इस बार औसतन निकासी प्रति एकड़ बहुत ही कम है केवल (10-15 क्विंटल) तक जो की पिछले वर्षों के उत्पादन से 40 से 50 फ़ीसदी कम है और फसल बीमा की शर्तों अनुसार बीमा कंपनियो को इसकी भरपाई क्लेम देकर करनी होती है, किंतु किसी भी बीमा कम्पनी ने अभी तक इस तरह का कोई भी क्लेम नहीं दिया है।
विभाग द्वारा अबकी बार गेहूं की पैदावार अधिक बताई गई, जो सरासर गलत
दूसरी और कृषि विभाग की ओर से क्रॉप कटिंग के सैम्पल की रिपोर्ट सर्वजनिक नहीं की गई है और किसानो को शक है की क्रॉप कटिंग के माध्यम से कृषि व किसान कल्याण विभाग द्वारा अबकी बार गेहूं की पैदावार अधिक बताई गई है, जो सरासर गलत है। इसलिए भाकियू(चढूनी) ने मांग की है कि क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। वहीं हरियाणा में क़रीब 83000 से ज़्यादा ट्यूबवेल कनेक्शन अभी भी पेंडिंग पड़े हुए है, किसानो ने मोटर ख़रीद के बिल व सेक्योरिटी राशि भी जमा करवा दी है, किंतु लाखों रुपए भरने के बाद भी खेत अभी तक ट्यूबवैल के पानी का इंतज़ार कर रहे है।
लम्बित ट्यूबवैल कनैक्शन को जारी करें
इसलिए सरकार जल्द से जल्द इन लम्बित ट्यूबवैल कनैक्शन को जारी करें व खेतों में 8 घंटे बिजली सुचारु रूप से दी जाए। क्योंकि बिजली कटौती व अघोषित कटों के कारण फ़सले सुख रही है। गन्ना व सब्ज़ी किसान को समस्या का सामना करना पड़ रहा है व अब अगले हफ़्ते से धान की पौध की बिजाई की जाएगी जिसमें हर रोज़ पानी की आवश्यकता होती है। इसलिए सुचारु रूप से बिजली खेतों के फ़ीडर पर दी। जाए इस अवसर पर भाकियू पूर्व जिला उपप्रधान राम सिंह कुंडू, युवा किसान नेता रामबीर झटटीपुर, सरदार मोहब्बत सिंह, राजरूप फौजी इसराना, मोहित बिहोली, राजेन्द्र दहिया, सुरेंद्र नौल्था, सोनू फोर, सरदार मोहर सिंह आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष लोगों ने रखी समस्याएं, अधिकारियों को समाधान के लिए दिए निर्देश Chief Minister Manohar Lal
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अजीत कपूर के आकस्मिक निधन पर किया शोक प्रकट, परिजनों को दी सांत्वना Ajit Kapoor’s Sudden Demise