करनाल, 14अप्रैल, इशिका ठाकुर:
प्रदेश सरकार ने गेहूं की फसल पर वैल्यू कट को वापस लेने का अहम फैसला लिया है जिसके अनुसार अब वैल्यू कट खुद सरकार एजेंसी को अदा करेगी। सरकार के इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है। भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ग्रुप के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि किसानों के संघर्ष के आगे सरकार को एक बार फिर झुकना पड़ा है। सरकार को ऐसी नीतियां नहीं बनानी चाहिए, जिससे किसानों को नुकसान हो।
बहादुर मेहला ने कहा कि हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुए गेहूं की खरीद में वैल्यू कट को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि वैल्यू कट के नाम पर किसानों से कोई राशि नहीं काटी जाएगी। सरकार के फैसले के अनुसार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आधार पर पूरी राशि का भुगतान किया जाएगा। रिकॉर्ड के तौर पर वैल्यू कट की जानकारी जे फार्म पर दर्ज की जाएगी। इसी के आधार पर सरकार एजेंसी को वैल्यू कट का भुगतान करेगी।
यह भी पढ़ें : रक्तदान देता है दूसरों को नया जीवन:उपायुक्त डॉ वैशाली शर्मा
यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराए नहीं,अपनाएं ये घरेलू उपाए
यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता