भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम द्वारा किसानों के खेतों में 10 घँटे बिजली दिए जाने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

0
459
Bharatiya Kisan Union Sir Chhotu Ram
Bharatiya Kisan Union Sir Chhotu Ram

इशिका ठाकुर, Karnal News : करनाल में किसानों का जोरदार प्रदर्शन,सेक्टर में स्थित बिजली विभाग के कार्यालाय पर जाकर धरना प्रदर्शन किया, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के खेतों पहले 8 घँटे बिजली दी जाती थी, उसमे कटौती करके अब केवल 5 घँटे बिजली दी जा रही है ,10 घँटे बिजली की किसान कर रहे मांग, जल्द ही मांग को पूरा नही किया गया तो प्रदेश भर में करेगे किसान आंदोलन।

ये भी पढ़ें : हकेवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

बिजली विभाग पहुँचकर जोरदार प्रदर्शन

Bharatiya Kisan Union Sir Chhotu Ram
Bharatiya Kisan Union Sir Chhotu Ram

करनाल में आज भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम द्वारा किसानों के खेतों में 10 घँटे बिजली दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया, किसानों ने पहले जाट भवन में बैठक किसानों द्वारा बाद किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है, जिसके विरोध में आज किसानों ने सुबह11 बजे करनाल में सेक्टर12 स्थित बिजली विभाग पहुँचकर धरना जोरदार प्रदर्शन किया। अब धान और नरमे का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में पानी की काफी ज़रुरत पड़ती है और अगर पानी नहीं मिलता तो फिर फसल खराब हो जाती है। किसानों के खेतों में ट्यूवेल तो लगा हुआ है पर पर्याप्त बिजली ना आने के कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचता है जिसके चलते किसान परेशान होता है और फसल का नुकसान उठाना पड़ता है।

गेहूं की फसल भी इस बार पहले के मुकाबले कम हुई है और अगर इस बार समय पर बिजली और पर्याप्त बिजली नहीं मिलती तो फिर किसान को धान और नरमे की फसल में भी नुकसान हो सकता है। इसलिए किसान ज़्यादा बिजली की मांग करते हुए आज बिजली विभाग के बाहर धरना देने पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें :  अचानक निगम कार्यालय पहुंच मेयर मदन चौहान ने जांची हाजिरी