- गांव कतलाहेड़ी के किसान द्वारा कर्ज न अदा कर पाने के चलते भाकियू ने बैंक अधिकारियों का किया विरोध
- किसान मजदूर के हितों पर नही आने दी जाएगी कोई आंच,हर प्रकार की कुर्बानी देने को हम तैयार :-रत्नमान
Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Kisan Union Ratanman,करनाल,इशिका ठाकुर : करनाल के गांव कत्ल खेती के किस संदीप द्वारा कर्ज न का जाने के चलते बैंक अधिकारियों द्वारा उनके रिहाई सी मकान को अपने अधीन लेने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर गांव कतलाहेड़ी में शनिवार को किसान पंचायत आयोजित की गई। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसान-मजदूरों के हितों पर आंच नहीं आने दी जाएगी। चाहे उसके लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े। उन्होंने कहा कि कर्ज न चुकाने की एवज में गांव कतलाहेड़ी के किसान संदीप शर्मा के रिहायशी मकान को किसी भी कीमत पर बैंक अधिकारियों के अधीन नहीं होने दिया जाएगा। पंचायत में मौजूद सैंकड़ों किसान-मजदूरों ने हाथ उठाकर जयघोष के साथ इस चेतावनी का जोरदार समर्थन किया। गौरतलब है कि एक नीजि बैंक द्वारा कतलाहेड़ी गांव के संदीप शर्मा के रिहायशी मकान को 30 सितंबर को खाली करवाने का आदेश जारी करवाया गया था।
भाकियू का किसान संदीप शर्मा के परिवार को सहयोग मिलने के बाद रिहायशी मकान को जबरन खाली कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाकियू के पुरजोर विरोध के चलते बैंक अधिकारी किसान के रिहायशी मकान को खाली करवाने नहीं पहुंच पाए। पंचायत में मौजूद किसान-मजदूर पूरे दिन नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करते रहे।
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए किसान के मकान पर जबरन कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। पूर्व में घोषित रणनीति के अनुसार भाकियू ने शनिवार को गंाव कतलाहेड़ी में मोर्चा संभालते हुए किसान पंचायत का आयोजन किया।
गांव की पुन्ना वाली चौपाल में आयोजित किसान पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश सरंक्षक प्रेमचंद शाहपुर ने की। इस अवसर पर भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, चेयरमैन यशपाल राणा, उतरी हरियाणा प्रभारी मेहताब कादियान, प्रदेश संगठन सचिव श्यामसिंह मान, प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान,ग्राम प्रधान रणबीर सिंह कतलाहेड़ी, महासचिव राजेंद्र राणा ने विशेष तौर पर मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने किसानों का आह़वान करते हुए कहा कि आज किसानों व मजदूरों के हकों पर सरकार की ओर से लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। ऐसे में सभी को एकजुट होकर अपने हकों के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। विभिन्न कारणों के चलते किसान वर्ग की कभी जमीन तो कभी रिहायशी मकान तक को छीनने का तानाशाही रूपी प्रयास किए जाते हंै। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गलत नीतियों से किसी भी तरह डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गंाव में मकान खाली कराने के मामले में जो भाकियू की ओर से प्रतिबंध लगाया हुआ है वो आगे भी जारी रहेगा। किसान पंचायत में भििकयू प्रदेश उपाध्यक्ष नफेसिंह दादूपुर, कार्यालय सचिव रामेश्वर रोड, गुरदयाल ङ्क्षसह, रोशनलाल, दलीप सिंह, रामचंद्र, पृथ्वी राम सहित सैंकड़ों किसान-मजदूर मौजूद रहे।
जुंडला: धान की पराली को आग न लगाएं किसान: रतनमान
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान के खेतों में बचे अवशेषों(पराली) को आग न लगाएं बल्कि आधुनिक संसाधनों से पराली का निपटान करें। भले ही धान अवशेषों के निपटान करने में किसी प्रकार की परेशानी से जूझना पड़े तो भी उन में आग नहीं लगानी चाहिए। यदि हम इन अवशेषों को आग के हवाले करते रहेंगे तो पर्यावरण का संतुलन बिगड़ेगा और हमारी जमीन की उपजाऊ क्षमता भी कम हो जाएगी। जिसके परिणाम गंभीर होंगे।
यह भी पढ़े : Haryana Pran Vayu Devta Pension Schem के तहत शर्तें पूरी करने वाले वृक्षों को किया चिन्हित
यह भी पढ़े : Deputy Commissioner Anish Yadav : जिला में दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री व उनके इस्तेमाल पर लगा बैन
Connect With Us: Twitter Facebook