भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

0
423

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

भारतीय किसान संघ द्वारा लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर बुधवार को इकट्ठा होकर फसलों के लाभकारी मूल्य को लेकर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह चौहान ने कहा कि आज का यह प्रदर्शन पूरे देश के हर जिले में किसानों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से हमारी मांग है कि जब से देश आजाद हुआ है हमारी फसलों का लाभ नहीं मिला है और किसान हमेशा से ही कर्ज में डूबा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दे ताकि किसान फसलों को लाभकारी मूल्य पर बेच सकें। उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों पर गौर नही करती तो जैसे पहले की सरकारों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है उसी प्रकार से इस सरकार को भी सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को हमारा संघ इस शर्त पर मानने को तैयार है यदि सरकार इसमें एमएसपी मूल्य पर गारंटी दे और फास्ट्रेक कोर्ट की व्यवस्था करें ताकि किसान को अपने मामले की सुनवाई पर जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा से भी हमारी अपील है कि वह अपना धरना प्रदर्शन और आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करें और हिंसा की संभावना से बचें। आंदोलन इस तरीके से अपना जारी रखें कि आमजन को इससे किसी बात की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार को भी चाहिए किसानों से बातचीत को लेकर प्रयास जारी रखें। सरकार के नेता व मंत्री किसानों को लेकर किसी तरह की भार्तियां ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि किसानों का यह आंदोलन जब ही खत्म हो पाएगा जब सरकार और किसान आपस में बैठकर इस मसले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाएगें। इस मौके पर बडी संख्या में किसान शामिल हुए।