- जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम भाकियू शिष्ट मंडल ने सौंपा ज्ञापन
- 7 जनवरी तक अंडरपास न बनाया गया तो होगा प्रदेश स्तरीय आंदोलन
Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Kisan Union, मनोज वर्मा, कैथल:
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने जल्द ही कमालपुर गांव में पूर्व की भांति रास्ते के अनुसार अंडरपास बनाने की मांग को पूरा नहीं किया तो संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के बैनर तले प्रदेश स्तरीय कड़ा आंदोलन शुरू कर देगा। जनपद के गांव कमालपुर व किठाना गांव की सीमाओं के पास से कटरा-दिल्ली हाई-वे के नीचे से अंंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को भाकियू के शिष्ट मंडल ने जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार को स्थानीय जिला सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंप कर ग्रामीणों की इस मांग का समाधान किए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि गांव कमालपुर के पास से निर्माणाधीन कटरा-दिल्ली हाई-वे के नीचे से अंडरपास बनाने की मांग को लेकर करीब 15 दिनों से कई गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है। आरोप है कि आंदोलनकारी ग्रामीणों की इस मांग को शासन व प्रशासन की ओर से अनसुना किया जा रहा है। ग्रामीण पूर्व की भांति नक्शे के मुताबिक अंडरपास बनाए जाने की मांग कर रहे है।
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने उपायुक्त प्रशांत पंवार को ज्ञापन सौंपने के बाद जारी प्र्रेस विज्ञप्ति में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शासन व प्रशासन ने आने वाली 7 जनवरी तक इस समस्या का सामाधान नहीं किया तो क्षेत्र के किसान मजदूर 7 जनवरी को धरना स्थल पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कोई बड़ा फैसला लेकर स्वंय रास्ता बनाने का कार्य शुरू कर सकते है। यह फैसला गत सोमवार को धरना स्थल पर सामुहित तौर पर लिया जा चुका है। मान ने कहा कि ज्ञापन में साफ तौर पर चेता दिया है कि अगर किसी भी स्थिति में किए जाने वाले बड़े आंदोलन करने के दौरान किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान होता है तो शासन व प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा।
किसान नेता रतन मान ने इस मामले को लेकर भाकियू शिष्ट मंडल व जिला उपायुक्त के बीच करीब एक घंटा चली वार्ता के उपरांत बताया कि जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जल्द ही इस समस्या का सामाधान किए जाने का भाकियू शिष्ट मंडल को भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भाकियू के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतपाल दिलोंवाली, जिला संरक्षक बनी सिंह राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सहारण, जिला उपाध्यक्ष कपील गढ़ी, कैथल ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।