Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Kisan Union, करनाल,19 अक्टूबर, इशिका ठाकुर
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के किसानों ने अन्य किसानों के आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है उनके साथ में गन्ना संघर्ष समिति के किसान नेता भी मौजूद रहे, यह प्रदर्शन उन्होंने गन्ने के भाव बढ़ने को लेकर किया है और समय पर किसानों की गन्ने की पेमेंट देने को लेकर उन्होंने जिला उपयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है. हरियाणा में काफी मात्रा में गाने की खेती की जाती है लेकिन किसानों का आरोप है कि पिछले वर्ष का किसानों का गन्ने की पेमेंट का बकाया अभी तक नहीं आया जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों की मुख्य मांग

भारतीय किसान यूनियन के नेता रामपाल चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन के साथ गन्ना संघर्ष समिति के सदस्य और गन्ना लगाने वाले किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए, प्रदर्शन के बाद किसानों के द्वारा जिला उपयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम का एक डिमांड पत्र भी सोपे है जिसमें किसानों की मुख्य मांग है कि किसानों को गाने का भाव प्रति कुंतल 450 रुपया दिया जाए ओर किसानों के गाने की पेमेंट 14 दिन के अंदर हो अगर 14 दिन के बाद पेमेंट आने में देरी होती है तो उसमें ₹1 सैकड़ा के हिसाब से किस को उसका ब्याज मिलना चाहिए.

तीसरा किसानों को मील में गाना डालने में काफी परेशानी होती है क्योंकि सरकार के द्वारा गन्ना मील को काफी देरी से शुरू किया जाता है इसलिए सरकार से अपील करते हैं कि नवंबर के पहले सप्ताह में हरियाणा के सभी गन्ना मिलों को शुरू कर दिया जाए ताकि किसानों को समस्या ना हो और समय पर उनका गन्ने की कटाई होकर उसको मेल में डाल दिया जाए, और मील में व्यवस्था भी बनी रहे. किसानों की आखिरी मांग है कि पिछले सीजन का किसानों का गाने की पेमेंट करीब 42 करोड रुपए अंबाला के एक शुगर मिल में बकाया है सरकार को जल्द से जल्द किसानों की यह बकाया पेमेंट जल्द ही उनके खाते में डालनी चाहिए क्योंकि किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनको मजदूरी भी देनी होती है और दूसरी फसल भी लगानी होती है.

इस मौके पर किसान नेता मोजूद रहे

इस मौके पर रामपाल चहल ,अजय राणा , संदीप , मनजीत चौगामा , तेजपाल ,ऋषि बलकार ,जय गोपाल, ऋषिपाल, रोहता संधू ,अशोक, कुलदीप संधू ,गुरजंट और प्रवीण पूनिया आदि किसान नेता मोजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook