Bharatiya Kisan Union : मंडी में अव्यवस्था के चलते जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे किसान,

0
307
भारतीय किसान यूनियन
भारतीय किसान यूनियन

Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Kisan Union, करनाल,3 अक्टूबर, इशिका ठाकुर :
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान की अध्यक्षता में आज काफी संख्या में किसान मंडी में चल रही अव्यवस्था के कारण आज करनाल के जिला उपयुक्त से मिलने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंचे, लेकिन जिला उपायुक्त के द्वारा किसानों को समय न देने के चलते किसान नाराज हो गए और आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली.

जिला उपायुक्त के द्वारा किसानों को समय न देने से किसान हुए परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले की अनाज मंडी में किसानों की धान की खरीद सही तरीके से नहीं की जा रही और मंडियो में अब अव्यवस्था बनी हुई है जिसके चलते किसानों को अपने धान बेचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसी के चलते आज जिला उपयुक्त से बातचीत करने के लिए पहुंचे थे लेकिन जिला किसानों किसानों को मिलने का समय नहीं दिया, जिसके चलते सभी किसान नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जानबूझकर किसानों को परेशान करने का काम कर रहे हैं, हालांकि सरकार और अधिकारियों की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि सभी अनाज मंडी में व्यवस्था बनी हुई है, लेकिन धरातल पर कोई भी व्यवस्था नहीं बनी हुई, धान बेचने के लिए किसान काफी परेशानियों से जूझ रहा है.

किसान नेता रतन मान मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं, जो किसानों को पागल समझते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे अगर अनाज मंडी में धान खरीद की अव्यवस्था ऐसे ही चलती रही तो किसान हरियाणा में आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. अगर आंदोलन के चलते सरकार या प्रशासन को को परेशानी होती है तो उसकी जिम्मेदार कुछ सरकार होगी क्योंकि वह किसानों की बात नहीं सुन रही, ककिसानों की धान की फसल में बेवजह नमी के नाम पर कट लगाए जा रहे हैं, जिसे किसानों की धान निर्धारित मूल्य से काम में खरीदी जा रही है , इससे किसान को काफी नुकसान हो रहा है, ऐसे ही कई मुद्दे थे जिनको लेकर आज वह जिला उपयुक्त से मिलने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया जिसे वह काफी नाराज है

यह भी पढ़े  : Old Pension : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व आरक्षण के आधार पर पदोन्नति करे सरकार : अड़ीचन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़े  : Gandhi Jayanti के अवसर पर गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया : धन सचदेवा

Connect With Us: Twitter Facebook