इशिका ठाकुर, Karnal News : करनाल के चौगामा गांव के किसान भाकियू नेताओं के साथ जिला सचिवालय में पहुंचे। इनका नेतृत्व किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किया। उन्होंने पटवारी, तहसीलदार समेत प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। डीसी अनीश यादव से मिलकर सरपंच पर गलत तरीके से किसान की जमीन अपने नाम कराने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें : इब दिल्ली की सड़कों पर दिखैगा म्हारी छोरियों का दम
किसान नेता गुरनाम सिह चढूनी ने कहा कि आने वाले दिनों में देशभर के संगठन, चाहे वे कच्चे कर्मचारी हों, आंगनबाड़ी हो, बेरोजगार हों, मंडी-बाजार वाले हों। सभी को इकट्ठा करके बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश बिक रहा है। उसको बचाना है। भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि मनजीत लालर चौगामा गांव से रहने वाले है। गांव में मुरब्बाबंदी चली हुई है। गांव के भाजपा समर्थित सरपंच ने इसके प्लाट में अपने आधे किले का डेढ किला करवा लिया। सरपंच की जमीन ए क्लास में है। जबकि इसकी बी क्लास की जमीन है। कानून ये कहता है जहां उसकी दूसरी जमीन है उसके साथ आधा किला लगाओ। उसके 3 टुकड़े हैं तो उसे एक जगह कर दिया जाए। इसका प्लाट तोड़ दिया। फ्रंट वाली जमीन को नाम करवा लिया।
राजनीति का फायदा उठा रहा है। ऐसे हम नहीं होने देंगे। प्रशासन व सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। इससे सरकार की बदनामी होती है। न्याय को बात करनी चाहिए। डीसी के संज्ञान में इस मामले को लाएंगे। मनजीत ने बताया कि हमारे गांव सन 1998-99 से चकबंदी चले हुए है। सरकार और डीसी साहब ने आदेश दिए कि पंचायत की जमीन और गउचरान की जमीन का छुड़वाया जाए। उसके हम हक में है। पंचायत की भी छुटनी चाहिए और गऊचरान की भी छोड़ी जाए। पर गांव के कुछ लोगों ने किसी ना किसी दवाब को चलाकर मोटी हेरा-फेरी की है। ए ब्लॉक का 4 कनाल उठाकर बी ब्लॉक में ले जाया गया। जो मेरी जमीन है। उसकी पुरानी जकबंदी, रजिस्ट्री, जमाबंदी समेत सभी मेरी है। उसके 4 कनाल का सीधे 12 कनाल बना दिया गया।
ये भी पढ़ें : इधर पुलिस गई, उधर चलीं गोलियां, बेटे की मौत
ये भी पढ़ें : चौटाला को फिर जेल, 4 साल की सजा, 50 लाख जुर्माना, अभय बोले-जाएंगे हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें : नौकरी की तलाश में एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं युवाओं का प्रदर्शन
(Refurbished laptop) अगर आप अपने बजट के अंदर दैनिक उपयोग के लिए नया लैपटॉप खरीदने…
(Samsung Galaxy M35) पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल लाइव है। इस…
(Motorola G45 5G) क्या आप अपने बच्चे के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना…
Yogi government : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।…
(Realme 14 Pro 5G) Realme कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए गुरुवार को…
Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।…