Bharatiya Kisan Union : हरियाणा सरकार बर्बाद फसलों का तुरंत दे मुआवजा: महेंद्र राठी

0
162
महेंद्र राठी
महेंद्र राठी

Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Kisan Union, करनाल,7 मार्च, इशिका ठाकुर :
हरियाणा सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर बर्बाद हुई फसलों की बाबत किसानों को कम से कम रूपये 50000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए। यह बात हरियाणा प्रदेश प्रभारी, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र राठी ने जारी एक ब्यान में कहा ।

महेन्द्र राठी ने कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। लेकिन हरियाणा सरकार किसानों को इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की ओर कोई ध्यान न देकर लीपा पोती कर रही है।

सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल पर जो अक्सर बंद रहता है, किसान अपना क्लेम लॉज नहीं कर पा रहे हैं । जब जरूरत पड़ती है तो पोर्टल काम नहीं करता है। सरकार ने पोर्टल के नाम पर भी हरियाणा की जनता व किसानों से ठगी की हुई है। विदित हो कि सरकार की टालमटोल की नीति के कारण ही 400 करोड़ से ज्यादा मुआवजा किसानों को दिया जाना अभी तक लंबित है। अब इस नई आपदा ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है।

हम हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं और किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों व महिलाओं की आवाज उठाते रहेंगे। हमारी मांग है कि हरियाणा सरकार किसानों का उत्पीड़न बंद करें और तुरंत प्रभाव से मुआवजा राशि जिला उपायुक्तों के माध्यम से जारी करवाये ताकी अन्न दाता को टूटने से बचाया जा सके।

Connect With Us: Twitter Facebook