Bharatiya Janata Party Karnal : कांग्रेस जल्दी अपनी सीट घोषित करें ऐसी लड़ाई का मजा नहीं आएगा : मनोहर लाल

0
83
Bharatiya Janata Party Karnal
Bharatiya Janata Party Karnal

Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Janata Party Karnal, करनाल, इशिका ठाकुर: करनाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना करनाल में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और वह करनाल लोकसभा में प्रत्येक क्लस्टर में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं और आम लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं और लोगों से वोट के अपील भी कर रहे हैं, चुनाव प्रचार के दौरान मनोहर लाल खट्टर करनाल लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम कर रहे हैं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोग उनके कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं उस हिसाब से पहले ही अनुमान हो गया है कि वह करनाल लोकसभा से भारी मतों से जीत हासिल करने वाले हैं.

पूर्व सीएम ने महंगाई के आंकड़ों को लेकर राहुल गांधी के बयान का दिया जवाब

करना जिले की असंध विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा में पहुंचे पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें कांग्रेसी उम्मीदवार के मैदान में आने का इंतजार है । बिना विरोधी के अभी चुनाव में कोई मजा नहीं आ रहा, जब कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करेगी उसके बाद ही चुनाव की लड़ाई का मजा आएगा और वह चाहते है कि जल्द से जल्द अपने प्रत्याशी घोषित करें. पूर्व सीएम ने महंगाई के आंकड़ों को लेकर राहुल गांधी के बयान का जवाब दिया और कहा कि जल्द ही वे आंकड़े के साथ कांग्रेस राज में हुई महंगाई की जानकारी देंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टाइम में महंगाई दर ज्यादा था जबकि भारतीय जनता पार्टी के समय में महंगाई दर पहले से ज्यादा घटा है और आने वाले साल में और भी ज्यादा घटेगा.

भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक वर्ग को कई योजनाओं का लाभ दिया है

लोकसभा चुनावो के प्रचार में जुटे बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल ने असंध क्लस्टर में चुनावी जनसभा की । मनोहर लाल ने कहा दस हजार कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर चुके है और आगमी तीन दिनों तक असंध क्लस्टर में प्रचार करेगे । उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के चलते गांव-गांव में जाकर लोगों से मिलजुल रहे हैं, हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के चलते लोग उनका काफी पसंद कर रहे हैं जिसके चलते एक बार फिर से वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता के रूप में देखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक वर्ग कोई योजनाओं का लाभ दिया है, भारतीय जनता पार्टी ने ऐसी ऐसी योजनाएं शुरू की है कि कांग्रेस पार्टी तो उनके बारे में सोच भी नहीं सकती, चाहे वह सफाई अभियान के तहत स्वच्छ भारत अभियान हो या फिर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हो, और आने वाले समय में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

Connect With Us : Twitter Facebook