Aaj Samaj (आज समाज),Bharatiya Janata Party, करनाल,28 फरवरी, इशिका ठाकुर :
भारतीय जनता पार्टी सरकार में करनाल से विधायक एवम मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी करनाल में अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जिसके चलते हर कोई भय के माहौल में जीने को मजबूर है। मंगलवार को भी करनाल के दो बदमाशों के गुट में आपसी रंजिश के चलते लाठी बिन्डे चले।

दरअसल तीन युवक किसी अपने मामले में कोर्ट से तारीख निपटाकर वापिस आ रहे थे। जब वो करनाल में मॉडल टाउन के पास गेंहू सरकारी संस्थान के पास पहुंचते हैं तो दो स्कॉर्पियो गाड़ी उनका पीछा करती है।

जिसके बाद उनकी गाड़ी पर आगे और पीछे से हमला होता है। दोनों तरफ से गाड़ी पर टक्कर मारी जाती है। वहीं डंडे और बिंडे से भी गाड़ी के शीशे पर हमला होता है। वहीं गाड़ी में सवार युवकों का ये भी आरोप है कि जिन्होंने हमला किया उनके पास पिस्तौल भी थी। इस हमले से दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है। जिनके ऊपर हमला हुआ है उनकी गाड़ी से भी तलवार और डंडे मिले हैं। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

वही संदीप कुमार , मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज ने बताया कि तीन युवकों के द्वारा पुलिस चौकी में शिकायत दी गई थी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है जिनके ऊपर हमला हुआ है और पूरी जानकारी जुटा रही है। वहीं उस जगह जाकर भी पुलिस ने जानकारी जुटाई है जहां पर ये हमला हुआ था। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जाएगा और पता लगा जाएगा कि आखिर किसने और क्यों हमला किया। जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसे आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook