Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Janata Party, मनोज वर्मा, कैथल:
विधायक लीलाराम ने कहा कि हरियाणा के भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नायब सैनी का कैथल में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा । लीलाराम ने कहा कि कपिल कमल भाजपा जिला कार्यालय में नायब सैनी का अभिनंदन समारोह किया जाएगा । जिसमें कैथल जिले के लोग उनका स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं । विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद नायब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर के पार्टी को मजबूत करने का काम किया है ।

कहा : नायब सैनी के नेतृत्व से सभी कार्यकर्ताओं में जोश

उन्होंने कहा कि नायब सैनी मृदु भाषी और सहनशील व्यक्ति हैं। जो सभी को साथ लेकर के संगठन को मजबूत बनाते हुए पार्टी की नीतियों का प्रचार और प्रसार अंतिम व्यक्ति तक लेकर के जाने की क्षमता रखते हैं । विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बहुत ही अच्छे कार्य आम व गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सेवा कर रहे हैं ।

लीलाराम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन हितैषी ऐसी सरकार है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल काम करने के मामले में लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि नायब सैनी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सरकार ने जो काम किए हैं उसको पार्टी संगठन के द्वारा अंतिम व्यक्ति तक उन सब कार्यों से अवगत करवाया जाएगा। जिनका वह सब लाभ ले रहे हैं ।

लीलाराम ने कहा कि नायब सैनी का कैथल में जोरदार स्वागत किया जाएगा । जिसमें जिला कैथल के हजारों कार्यकर्ता उनके सम्मान में दिन-रात कार्य में जुटे हुए हैं। विधायक ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कपिल कमल में जाकर के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी सैनी के अभिनंदन समारोह में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की।

इस मौके पर उनके साथ पार्टी के जिला महामंत्री सुरेश संधू , रामकुमार नैन , हरपाल शर्मा, प्रवीण प्रजापति , भीमसेन अग्रवाल, सत्तू कठवाड, बलविंदर सीवन, जोगिंद्र धीमान, कुशल पाल सेन भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : MLA Dr. Abhay Singh Yadav : दौंगड़ा अहीर की रैली को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से किया जनसंपर्क

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत