Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Janata Party, करनाल,13 सितम्बर, इशिका ठाकुर :
भारतीय जनता पार्टी की और से आयोजित. अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरूआत करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई।
पट्टीकल्याणा के सेवा केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर करनाल लोक सभा सांसद संजय भाटिया ने बतौर वक्ता शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर रेणु बाला गुप्ता ने की।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा जो जनकल्याण की बहुयामी विकास की योजनाएं बनाई गई हैं और उनका क्रियान्वयन किया उससे होने वाले लाभों की जानकारी सभी विस्तारकों ने बूथ स्तर पर जाकर जन-जन को देनी है।
मेयर ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर सरकार ने नौ साल में हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास किया है। आर्थिक तौर पर भी देश को मजबूत किया है और अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत करने का काम किया है। हमारा देश पूरी दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है। बड़ी मुश्किल से दशकों के बाद आज दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है। भारत के साथ-साथ भारत के नागरिकों को भी देखने का नजरिया बदला है।
प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, सांसद संजय भाटिया, संजयशर्मा, संदीप जोशी, प्रभारी दीपक गुप्ता व पानीपत जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का विशेष तौर पर मार्गदर्शन किया। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग की शुरूआत की थी।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 13 September 2023 : इस राशि के लोगों को सेहत को लेकर अलर्ट रहने की जरुरत, जानें अपना राशिफल