• कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों की सूची तक फाइनल नहीं कर पा रही है

Aaj Samaj (आज समाज), Bharatiya Janata Party, प्रवीण वालिया, करनाल: हरियाणा में चुनावी माहौल गर्मा रहा है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार में काफी आगे निकल गई है । इसके विपरीत कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों की सूची तक फाइनल नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के वर्करों में उत्साह ठंडा पड़ता जा रहा है।

कांग्रेस में नेताओं की आपसी लड़ाई के कारण मतदाताओं में उत्साह नहीं है

कांग्रेस में प्रदेश की लीडर शिप जिस तरह से आत्म विश्वास खोती जा रही है उसके कारण भाजपा विपरीत परिस्थितियों में भी माहौल अपने अनुकूल करने में कामयाब रह सकती है। कांग्रेस जिस तरह से कद्दावर नेताओं को छोड़ कर कमजोर प्रत्याशियों पर दाव लगा रही है उसके रहते पर्दे के पीछे कुछ और ही नजारा लगता है। हरियाणा में 2019 के चुनावों में जिस तरह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ था। उसको दोहराने के आसार दिख रहे हैं। लड़ाई से पहले ही कांग्रेस लडऩे का भरोसा खोती जा रही है। कांग्रेस में लगातार गुटबाजी और बडे नेताओं की आपसी लड़ाई के कारण मतदाताओं में उत्साह नहीं है।

अभी जिन नेताओं को उम्मीदवार बनाने पर प्रचार चल रहा है। उनके सहारे कांग्रेस की नैया पार होने की संभावना कम है। करनाल में पर्दे के पीछे कांग्रेस के एक बड़े नेता और भाजपा के पीछे समझौता होने की चर्चा है। करनाल विधानसभा उप चुनावों में जिस व्यक्ति ने पांच साल तक कांग्रेस को जिंदा रखा उसी को मैदान से हटाने की तैयारी है। कांग्रेस के पास अंबाला में राम शरण भोला जैसा अनुभवी नेता होने के बाद भी वहां से उस व्यक्ति को मैदान में ला रहे हैं जिसके बाद भाजपा की जीत पक्की हो जाएगी।

हरियाणा में दस सीटों पर इनके पास करिश्माई नेता नहीं है। जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को साइड लाइन करने की तैयारी की जा रही है उसका खामियाजा मौजूदा चुनावों के साथ विधानसभा चुनावों में भी उठाना पड़ सकता है। कांग्रेस जिस तरह से पुराने जन आधार वाले नेताओं को कुछ नेताओं के स्वार्थ के कारण साइड लाइन कर रही है उससे कांग्रेस को विजयश्री मिलनी आसान नहीं है ।

Connect With Us : Twitter Facebook