Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Vikas Parishad Suraj Branch, करनाल,7 अगस्त, इशिका ठाकुर : भारत विकास परिषद सूरज शाखा द्वारा अध्यक्ष डॉ नीना अरोड़ा , सचिव डॉ स्वर्ण काठपाल, प्रीति कुकरेजा महिला प्रमुख और उपाध्यक्ष चंदर मेहता के नेतृत्व में महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्थानीय करनाल क्लब में कार्यशाला का आयोजन किया गया । ये कार्यशाला उषा अनेजा और प्रेम मेहता , प्रकल्प प्रमुख की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ मीनू ठाकुर ने युवतियों और महिलाओं में बढ़ते ग्रीवा कैंसर की जानकारी दी और बताया कि इस से पहले की ये रोग महिलाओं पर आक्रमण करे , हमे समय रहते इस रोग से बचाव का प्रयास करना होगा। डॉ मीनू ठाकुर ने कहा की इस कैंसर से बचाव के दो ही तरीके हैं, एक टीका करण और दूसरा पैप सीमर टेस्ट । उन्होंने आगे बताया कि भारत विकास परिषद सूरज शाखा के तत्वावधान में पैप सीमर टेस्ट के लिये 7 अगस्त से 16 अगस्त तक ठाकुर आई एवं मैटरनिटी हॉस्पिटल में कैम्प लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जैसे सभी बच्चों में विभिन्न रोगों के बचाव के लिये बाल्यकाल से ही टीका करण होता है वैसे भी इस कैंसर से बचाव के लिये टीकाकरण आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि समय रहते निदान न होने पर हमारे देश की लाखों युवतियां जान से हाथ धो रही हैं । माँ बाप का ये फर्ज है कि इस के उन्मूलन के लिये अपनी बेटियों को टीकाकरण करवाएं ।

डॉ मीनू ठाकुर ने कहा कि क्योंकि इस टीके का मूल्य अधिक है , इस लिये सभी बच्चीयों तक पहुंच नही पा रहा । उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कोविड की तर्ज पर सरकार को टीकाकरण करवा के इस अभियान में देश की महिलाओं की रक्षा के लिये आगे आना चाहिए ।

कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम और दीप प्रज्वलन कर के किया गया जिस में डॉ मीनू ठाकुर, नीना अरोड़ा , स्वर्ण काठपाल , प्रेम मेहता , उषा अनेजा , प्रीति कुकरेजा, डॉ भारती कालड़ा , प्रोफेसर आशिमा गक्खड़ , हर्ष सेठी , हर्षित सुखीजा , पूर्व अध्यक्ष गोमा अरोड़ा और सभी शाखाओं के पदधिकारी उपस्थिति थे ।

यह भी पढ़ें : Theft Case Karnal : छीनाछपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Accused Arrested : जलघर से पाइप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook