Sangrur News (आज समाज) संगरूर/सुनाम: सावन ऋतु के आगमन पर एक पौधा एक सकंल्प प्रोजेक्ट के तहत भारत विकास परिषद (एस.यू.एस), सुनाम द्वारा शहीद ऊधम सिंह समारक, बठिडा रोड, सुनाम में प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख गोपाल शर्मा और क्लब अध्यक्ष अनिल जैन की अगुवाई में पौधरोपण किया गया । जिसमें शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए पर्यावरण की स्वच्छता को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए भारत विकास परिषद ने एक पौधा एक पौधे की अवधारणा के तहत शहीद उधम सिंह स्मारक पर वृक्षारोपण किया।
क्लब महासचिव जतिंदर जैन प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रवीण गर्ग व राजेश गर्ग और सुनाम पर्यावरण प्रमुख एडवोकेट  साहिल बांसल ने कार्यकर्ताओं को पौधरोपण प्रति उत्साहित किया। अनिल जैन, जतिंदर जैन, दिनेश गुप्ता, राकेश कुमार, गोपाल शर्मा, शाम लाल सिंगला, मनप्रीत बंसल, बलविंदर भारद्वाज, जगजीत सग्गू, प्रभात जिंदल, नरिंदर शर्मा, सुरेश कानूगो, परवीन गर्ग, राजेश गर्ग, शिव जिंदल, मनदीप कुमार, शशि बाला, सीमा रानी हाजिर थे।