राज चौधरी, पठानकोट :

Him Shikha School : भारत विकास परिषद छत्तवाल शाखा द्वारा हिम शिखा स्कूल मामून में संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत गुरुवंदन, छात्र आभिनंदन व तुलसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन शाखा अध्यक्ष प्रो उमा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुशील शर्मा ने गुरु शिष्य परंपरा पर विचार प्रस्तुत किये। बच्चों ने अपने गुरुओं का वंदन किया और अध्यापकों ने शिष्यों का अभिनन्दन किया। शाखा सचिव कुलभूषण कुमार ने तुलसी की महिमा पर अपने विचार प्रस्तुत किये । इस मौके पर सभी उपस्थित जनों को तुलसी के पौधे भेंट किये गए। मीना शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में ऋचा शर्मा, राकेश कुमार , साहिल कुमार , फलक शर्मा, ललिता शर्मा, ज्योति, सुरेश रानी, आशा , रेखा इतियादी उपस्थित रहे ।

Also Read  : Lions Club Pathankot की और से बैठक का किया गया आयोजन

Connect Us : FaceBook