भारत विकास परिषद गायत्री शाखा करवाई जरूरतमंद महिला की सर्जरी 

0
256
Aaj Samaj (आज समाज),Bharat Vikas Parishad Gayatri Branch,पानीपत : भारत विकास परिषद गायत्री शाखा पानीपत ने एक जरूरतमंद महिला राजबाला की सर्जरी का खर्चा वहन किया। यह सर्जरी सनराइज हॉस्पिटल कालिंदी कुंज दिल्ली में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर निकिता त्रेहन की देख रेख में हुई। गौरतलब रहे गायत्री शाखा ने महिलाओं के चेकअप का कैंप लगाया था उसी कैंप में राजबाला को सर्जरी के लिए चुना गया था। गायत्री शाखा ने ना केवल ऑपरेशन का खर्चा बहन किया बल्कि दिल्ली से पानीपत जाने की गाड़ी भी उपलब्ध करवाई। गायत्री शाखा के अध्यक्ष कुलभूषण नारंग सचिव रोबिन धमीजा कोषाध्यक्ष सतपाल रावल ने संयुक्त रूप से बताया कि हम वंचित समाज के लोगों के लिए समाज कल्याण के कार्य करते रहते गायत्री शाखा का निशुल्क कोचिंग सेंटर खन्ना रोड पर अगस्त 2022 से लगातार चल रहा है, जिसमे अध्यापक संजीव रावल एवं अध्यापक संजय कुमार अपनी सेवा दे रहे है। यह कोचिंग सेंटर कोषाध्यक्ष सतपाल रावल के प्रांगण में चल रहा है। इस कोचिंग सेंटर में 10+2 पास बच्चों को गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करवाते है। गायत्री शाखा निकट भविष्य में ऐसे और कोचिंग सेन्टर और शुरू करने वाली है।