Bharat Vikas Parishad Gayatri Branch : एक शाम ठाकुर जी के नाम

0
299
Bharat Vikas Parishad Gayatri Branch
Bharat Vikas Parishad Gayatri Branch

Aaj Samaj (आज समाज),Bharat Vikas Parishad Gayatri Branch,पानीपत: भारत विकास परिषद गायत्री शाखा के द्वारा हरि संकीर्तन का कार्यक्रम एक शाम ठाकुर जी के नाम होने जा रहा है। गायत्री शाखा पानीपत अध्यक्ष कुल भूषण नारंग और सचिव रॉबिन धमीजा ने शनिवार को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई दिन, रविवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, हरी बाग कॉलोनी में दिनांक हरि संकीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें साहिल दीपक सांवरिया अपनी प्रस्तुति देंगे। अध्यक्ष कुलभूषण नारंग ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने शाखा के परिवार के सदस्यों के लिए और समाज के लोगों के लिए मिलजुल कर करवाया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक अमित कपूर और गुरबख्श ढींगरा और सभी सदस्यों ने अपनी मेहनत और सूझबूझ से मिलकर के इस कार्यक्रम की रूपरेखा को बेहतर दिशा दी। गायत्री शाखा के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, सचिव रोबिन धमीजा, कोषाध्यक्ष सतपाल रावल, सदस्य अनिल चोपड़ा, अमित बंसल, अशोक डूडेजा, सतीश कुमार डुमरा इत्यादि ने इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। गायत्री शाखा ने शहर के अनेक सनातन धर्म मंदिर के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए उनको भी निमंत्रण दिया है।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook