Bharat Vikas Parishad : भारत को जानो प्रतियोगिता के संदर्भ में भारत विकास परिषद की विशेष बैठक आयोजित 

0
136
Aaj Samaj (आज समाज),Bharat Vikas Parishad,पानीपत : भारत विकास परिषद द्वारा पूरे भारत में प्रति वर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता करवाई जाती है। भारत को जानो प्रतियोगिता का उद्देश्य अपने देश की संस्कृति, इतिहास, धर्म तथा आधुनिक भारत के सकारात्मक पक्ष की जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा उत्पन्न करना है जिससे वे अपने देश को प्यार एवं उस पर गर्व कर सकें। इस प्रतियोगिता बारे में जिला संयोजक शिवकुमार मित्तल की अध्यक्षता में आज एक जिला बैठक की गई, जिसमें प्रकल्प प्रमुख व भारत विकास परिषद, हरियाणा मध्य के प्रांतीय संयोजक सुरेश रावल ने बताया कि भारत विकास परिषद पानीपत शाखा द्वारा पानीपत के 63 स्कूलों में भारत को जानो की लिखित परीक्षा करवाई गई है, जिसमें लगभग 34350 बच्चों ने यह परीक्षा दी है। इस परीक्षा के दो ग्रुप रहते है जिसमें 6वीं से 8वीं कनिष्ठ वर्ग और 9वीं से 12वीं वरिष्ठ वर्ग। स्कूलों में करवाई गई लिखित परीक्षा द्वारा प्रत्येक स्कूल से कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग से 2-2 उच्चतम नम्बर प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दिनांक 20-11-2023 को होने वाली फाइनल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
प्रान्तीय अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस फाईनल प्रतियोगिता में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में जो टीम प्रथम रहेगी वो टीम दिनांक 26-11-2023 को ऋषि हुड यूनिवर्सिटी, सोनीपत में प्रान्त स्तर की होने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेगी। शाखा अध्यक्ष योगेश गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम एस.डी. पी.जी.कालेज के सभागार में करवाया जा रहा है तथा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल नरवाल, आई.ए.एस. व दुष्यंत भट्ट, उप महापौर, नगर निगम पानीपत रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ राजबीर आर्य, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख भाजपा व सदस्य जिला जन शिकायत एवं निवारण समिति, पानीपत और विशिष्ट अतिथि दिनेश गोयल, चेयरमैन एस.डी.पी.जी.कालेज रहेंगें। बैठक में जिला संयोजक शिव कुमार मित्तल, लवकुश शाखा से सचिव भूपेश अग्रवाल, रानी लक्ष्मीबाई शाखा से अध्यक्ष के.बी.लाल, सचिव सुनील चिंदा, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठी, गायत्री शाखा से अध्यक्ष कुलभूषण नारंग, सचिव रोबिन धमिजा, सिद्धार्थ अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।