भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के 35 वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह हुआ आयोजित Bharat Vikas Parishad

0
503
Bharat Vikas Parishad
Bharat Vikas Parishad

आज समाज डिजिटल रोहतक :

Bharat Vikas Parishad: बुधवार को रामनगर स्थित शिक्षा भारती स्कूल में भारत विकास परिषद रोहतक शाखा ने अपना 35 वा स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर मध्य प्रांत संगठन सचिव नरेश जैन, शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन ,शाखा सचिव विक्रांत शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष नवीन गोयल व शाखा महिला संयोजिका नीलम सहगल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में 35 सालों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया व सभी पूर्व पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व पर्यावरण के प्रतिक पौधा देकर सम्मानित किया

ये भी पढ़ें : शहीद धींगड़ा वेलफेयर सोसायटी 5 को सौंपेगी ज्ञापन Shaheed Dhingra Welfare Society

रोहतक शाखा भारतीय संस्कृति का है अनूठा संगम :शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन (35th Foundation Day of Rohtak Branch)

Bharat Vikas Parishad
Bharat Vikas Parishad

इस मौके पर राष्ट्रीय चेयरमैन संस्कार चंद्रसेन जैन ने कहा कि किसी भी संस्था का स्थापना दिवस मनाने पर अलग खुशी की अनुभूति होती है रोहतक शाखा में समाज सेवा में अपनी अलग पहचान बनाई है सुरेश बंसल ने कहा कि रोहतक शाखा संस्कारों पर आधारित अपना कार्य कर रही है रोहतक शाखा ने एक अलग मुकाम हासिल किया है देवेंद्र गोयल कहा कि हमें समय का सदुपयोग करते हुए कुछ समय समाज सेवा में लगाए तो हमारे कर्म सुधर सकते हैं

युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने की जरूरत ( Bharat Vikas Parishad)

Bharat Vikas Parishad
Bharat Vikas Parishad

शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन ने कहा कि भारत विकास परिषद रोहतक शाखा का भारतीय संस्कृति का अनूठा संगम है आज हमें आने वाली युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने की जरूरत है अगर हम अपनी पहचान भूल गए तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा मंच का संचालन आनंद कुमार गर्ग ने किया

इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद ( Bharat Vikas Parishad)

इस मौके पर आदिश जैन ,शमशेर प्रकाश गोयल, विजय जैन, रमन गुप्ता ने भी अपना वक्तव्य दिया सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से देवेंद्र गोयल, आदिशजैन , सुरेश बंसल ,राजेश कत्याल, डॉ अशोक बंसल,शमशेर प्रकाश गोयल,अशोक कुमार गुप्ता,अरुण कुमार जैन ,आनंद कुमार गर्ग,डॉ सुरेश सिंघल,चंद्र सेन जैन,डॉ हरबंस लाल अग्रवाल,दिनेश बिंदल,रमन गुप्ता,विजय जैन, संजय भाटिया , रमेश नागपाल

ये भी पढ़ें : वर्कशाप का शुभारंभ मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना व निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने दीप प्रज्जवलित करके किया Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook