Bharat Vikas Jan Samvad Sankalp Yatra लवाण व मालड़ा बास पहुंची

0
134
गांव के बुजुर्ग को सम्मानित करते रामबिलास शर्मा।
गांव के बुजुर्ग को सम्मानित करते रामबिलास शर्मा।
  • सरकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य: रामबिलास शर्मा

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Vikas Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विकास भारत जन संवाद संकल्प यात्रा आज ग्राम लवाण एवं मालदा का बास पहुंची। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भाग लिया और उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज सरकार आपके गांव तक पहुंच गई है, इस दौरे के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी आपकी समस्याएं सुनेंगे और उन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य उन लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना है जो सरकारी योजनाओं से वंचित हैं.

इस मौके पर सभी विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पर्यवेक्षक अनिता यादव की अध्यक्षता में गांव लावन की मनीषा तथा गांव मालड़ा बास की प्रियंका, पूनम व सरिता की गोद भराई की रस्म अदा की। लावन गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रामचन्द्र और गांव की सबसे बुजुर्ग महिला राजकोर को सम्मानित किया गया। इसके अलावा गांव लावन के पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल लाने वाले दिव्यांश पुत्र नरेंद्र यादव और लावन के स्कूल के टॉपर बच्चे मुस्कान, निधि, रितेश, ध्रुव, विपिन को सम्मानित किया गया। नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग से प्रबंधक रवि तंवर ने मौके पर ही गांव के रमेश का बीपीएल राशन कार्ड बनाया तथा जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार ने लवन के ओमप्रकाश, सुमित्रा, ओमवती की पेंशन बनाई।

इस मौके पर बीडीपीओ अनिल कुमार, मंडल अध्यक्ष पवन खैरवाल, एसईपीओ अशोक कुमार, डीईओ नितिन कुमार, सुपरवाइजर अनीता यादव, सीएससी से प्रवीण सहित अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : RPS Middle Department में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई