Aaj Samaj (आज समाज),Bharat Swabhiman Trust, पानीपत : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति पानीपत ने आचार्य बालकिशन के जन्मदिन पर जड़ी-बूटी दिवस मनाया और पेड़ पौधे लगाने का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर सैकड़ों भाई बहन आए सभी को पेड़ पौधे दिए गए। एक एक पौधा लगाकर के उसको पानी देकर जीवन देने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर योगा प्राणायाम के साथ-साथ सभी को जड़ी बूटी ऋषि परंपरा के अनुसार अपना उपचार करने के लिए उनकी जानकारी दी गई। शीशपाल ने योग के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जड़ी बूटी का सहारा भी ले लेना चाहिए। अगर किसी को फैटी लीवर या लीवर का प्रॉब्लम है तो उसको लीवर से संबंधित आयुर्वेद जैसे पुनर्नवा आदि से उसको ठीक किया जा सकता है। हार्ट की प्रॉब्लम है रक्त सही नहीं है उसको ठीक करने के लिए अर्जुन की छाल दालचीनी को पानी में पकाकर लिया जा सकता है। इसी प्रकार से बहुत से छोटे-छोटे निजी उपाय जैसे पत्थरचट्टा पथरी को निकालने के लिए नीम, तुलसी पेट के रोगों को दूर जैसे पेट में कीड़े हो जाए, उसको दूर कर देता है, ठीक कर देता है।
  • एक एक पौधा लगाकर के उसको पानी देकर जीवन देने का संकल्प दिलाया गया

अंग्रेजी उपाय छोटी-छोटी बीमारियों में ना किया जाए

इसी प्रकार से गिलोय, अश्वगंधा, एलोवेरा, जीरा, धनिया, अजवाइन, हल्दी बहुत से ऐसे उपाय किए जा सकते हैं, जिससे हम ठीक हो जाते हैं अंग्रेजी उपाय छोटी-छोटी बीमारियों में ना किया जाए। जिससे एक बीमारी ठीक करने के लिए दो बीमारी शरीर में और साइड इफेक्ट हो जाते हैं। इस अवसर पर रघुवीर सैनी ने कहा कि योग और प्राणायाम करने से मैं 90 वर्ष का हो चुका हूं, किसी प्रकार से आप भी दीर्घायु हो ऐसा मेरा आशीर्वाद है। अंत में सभी को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर शीशपाल, रघुवीर सैनी, बलवान शर्मा, मोहन शर्मा, रामपाल शर्मा ,बलवान सिंह, महेंद्र कटियाल, विनोद अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, बलबीर शर्मा ,चरण सिंह, सुरेश जिंदल, जितेंद्र, राजवीर, अशोक, किरण दून, रुचि, हरबंस लाल गाभा, सुभाष बजाज, रामचंद्र शर्मा, शकुंतला आर्य, राज दहिया, शकुंतला गौतम, सुनीता आदि सहित सैकड़ों भाई बहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।