Bharat Scouts and Guides देश प्रेम की भावना को बढावा देता है : प्रधान सेठ राधाकृष्ण आर्य

0
158
Bharat Scouts and Guides
Bharat Scouts and Guides
Aaj Samaj (आज समाज),Bharat Scouts and Guides,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में आज भारत स्काउट्स एण्ड गाईड के आठ छात्रों को आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान सेठ राधाकृष्ण आर्य द्वारा सम्मानित किया गया। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सेठ राधाकृष्ण आर्य ने कहा कि भारत सरकार द्वारा विश्व बंधुत्व एवं भारत में स्काउटिंग की व्यवस्था के लिए 1950 को भारत स्काउट एंड गाइड की व्यवस्था की गई थी, जिससे भारत के विभिन्न प्रांतों तथा उनके इकाई के रूप में जनपदों में स्काउटए गाइड एक डोर में बंधकर विद्यालय स्तर तक डाल के रूप में कार्य कर रही है। स्काउट एंड गाइड बच्चों को लाभान्वित कर उनमें देश प्रेम, संस्कार तथा मानवता नेतृत्व के साथ ही एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देती है। स्काउट्स गाइड जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना को प्रेरित करता है। आत्म नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा मिलता है। जिला स्काउट संगठन कमिश्नर रोहित पांडेय ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य चरित्र का गठन, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करने के साथ कुशलता से सेवा की एक उचित भावना को बढ़ाना है। इस अवसर पर प्रधान सेठ राधाकृष्ण आर्य द्वारा विद्यालय के स्काउट्स अध्यापक रघुवीर दत्त को भी सम्मानित किया गया।