Bharat Scouts and Guides DS Open Group : विद्यार्थी देश का भविष्य उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत : सरोज बाला गुर

0
274
Bharat Scouts and Guides DS Open Group
Bharat Scouts and Guides DS Open Group
Aaj Samaj (आज समाज),Mohit Public School Panipat, पानीपत : भारत स्काउट एंड गाइड्स डी एस ओपन ग्रुप की तरफ से गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरा पानीपत में अध्यापक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट एंड गाइड की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व उपनिदेशक शिक्षा विभाग सरोज बाला गुर बतौर मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल महावीर सिंह व गांव शेरा के सरपंच सुरेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर रामनारायण मेमोरियल स्कूल से रणधीर जागलान, नेशनल स्कूल से राजेंद्र प्रसाद शर्मा, बी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मदनलाल सैनी, रवि हाई स्कूल जवाहर लाल शर्मा, एम.आर.एस. विद्या मंदिर से समीक्षा सेठी  व सुनीता शर्मा  सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

60 अध्यापकों, अध्यापिकाओं व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया

इस अवसर पर भिन्न-भिन्न जिलों से आए 60 अध्यापकों, अध्यापिकाओं व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। सरोज बाला गुर ने भारत स्काउट एंड गाइड डी एस ओपन ग्रुप के बारे में और आज के युग में अध्यापक का क्या भूमिका होनी चाहिए। इस अवसर पर एम आर एस विद्या मंदिर से कंचन, नेहा, सविता व प्रिंसिपल समीक्षा सेठी, नेशनल स्कूल से प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रामनारायण मेमोरियल स्कूल से प्रिंसिपल रणधीर जागलान, बी आर स्कूल से प्रिंसिपल मदनलाल सैनी, एस डी वी एम सीटी से  स्नेह असीजा व अंकित शर्मा, एम ए एस डी से सुनीता अरोड़ा, जवाहरलाल शर्मा, 18 सेक्टर से सुनीता शर्मा, बलविंदर सिंह, महेंद्र कुमार, तेजवीर सिंह, दिव्या धूपर, ममता, हंसराज, सुशील कुमार ,सुनीता देवी, सोनिया, बलकार सिंह, सुरेंद्र मान, सुमिता, सीमा, सुखविंदर, मोनिका, सुमन, अर्पण ,अनिल कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार, मोहनलाल ,महेंद्र सिंह ,सतीश कुमार ,सुनील कुमार, सुरेश कुमार ,संजय कुमार शर्मा मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 6 September : आज के दिन इन राशि वालों के किए गए निवेश सिद्ध हो सकते है लाभकारी, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook