• बोले -पहले घोटाले में पैसा जाता था अब विकास पर खर्च होता है

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Sankalp Yatra Reached Gharaunda, प्रवीण वालिया, करनाल, 23 दिसंबर:
विकसित भारत संकल्प यात्रा घरौंडा हलके के गांव रांवर पहुंची। इस अवसर पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार और वर्तमान भाजपा सरकार की कार्यशैली के अंतर को समझें।

वर्ष 2014 से पहले प्रतिदिन नए घोटाले सुनने को मिलते थे और इन घोटालों का पैसा चंद लोगों की जेब में जाता था लेकिन श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद घोटाले पर रोक लगी है और पूरा पैसा अब विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार दें और उन्हें नशाखोरी से बचाये तथा लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक ने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। सरपंच नरेंद्र गुप्ता ने विधायक का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। भाजपा नेता राजबीर शर्मा ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि श्री मोदी की गारंटी वाली इस गाड़ी का उद्देश्य पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करना है। यह सपना तभी फलीभूत होगा जब हर व्यक्ति ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए पहला ट्रेनिंग सेंटर घरौंडा में मंजूर किया गया है।

हलके के कुटेल गांव में मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। यमुना बेल्ट में सड़कों की कायापलट की गई है। चैपालों, सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया गया है। एक दर्जन से अधिक स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है ।इतना ही घरौंडा को उपमंडल का दर्जा दिया गया है। सरकार ने लाइन पार के 20 गांवों के लोगों के लिए जमीन उपलब्ध करा कर रास्ता देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों के लिए 12वीं के बाद कॉलेज स्तर तक की शिक्षा मुफ्त की है। जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार से 3 लाख के बीच है उनकी बेटियों की आधी फीस सरकार वहन करेगी। आने वाले समय में गांवों में ई लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हलके में नहरों को पक्का करने के साथ-साथ 70 नई सड़कों का निर्माण कराया गया है।

यमुना बेल्ट में दूसरी आईटीआई मंजूर हो चुकी है। गांव अराईपुरा में एनसीसी अकैडमी स्थापित की जा रही है। श्री कल्याण ने कहा कि 2014 से पहले बड़ी नौकरियां किन लोगों को मिलती थी यह जग जाहिर है लेकिन भाजपा राज में गरीब परिवारों के बच्चे अधिकारी बन रहे हैं। इतना ही नहीं आज देश में प्राचीन संस्कृति भी मजबूत हो रही है। हजार साल तक गुलाम रहे देश को पहले मुगलों ने और फिर अंग्रेजों ने जमकर लूटा।

केंद्र और राज्य सरकार प्राचीन संस्कृति को उभारने का काम कर रही है। इसी कमी में आज हर जिला मुख्यालय पर गीता जयंती का आयोजन किया गया। प्रदेश में महापुरुषों की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जाता है। श्री कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को फिर से नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान -भारत चिरायु योजना और दयालु योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला।

आयुष्मान कार्ड बनाए-

इस अवसर पर पांच लोगों प्रवेश, लाडी, रिंकी, गुरनाम और शीला के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

उज्ज्वला के तहत कनेक्शन-इस मौके पर उज्ज्वला योजना के तहत सपना सुनीता और निशा को गैस कनेक्शन दिए गए।

विद्यार्थी सम्मानित-

इस अवसर पर विधायक ने मेधावी विद्यार्थी राधिका निधि, हेमा, अंकुश, कृतिका, वंश, परी, रियांश, आनंद, अक्षित, भावना, देव, उपासना, कुणाल और नीतिका को सम्मानित किया। ओडीएफ प्लस व मॉडल ग्राम पंचायत बनने पर सरपंच को अभिनंदन पत्र सौंपा गया। इनके अलावा इस गांव की लड़की मीना और रेखा जो दूसरे गांव में सरपंच चुनी गई है वह भी श्री कल्याण की ओर से सम्मानित किया गया। जिला परिषद के उपाध्यक्ष धीरज खरकाली ने भी विचार रखे।

ये रहे मौजूद-

इस अवसर पर बीडीपीओ आस्था गर्ग, सरपंच नरेंद्र गुप्ता, एसईपीओ सत्यवान इंदौरा, जिला परिषद सदस्य धीरज खरकाली, सुभाष शर्मा, रिन्कू चीमा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Karnal Lok Sabha : एनसीपी ने करनाल हलके से दावेदारी पेश की : मराठा