Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Sankalp Yatra ,मनोज वर्मा,कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव बरसाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत व विधायक रणधीर गोलन ने शिरकत की। चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति तक केन्द्र व प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। अंत्योदय की भावना से लाईन में खड़े अंतिम व्यञ्चित तक योजना का लाभ पहुंचे। उसी दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हैफेड चैयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 को विकसित राष्टï्र बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उस दिशा में केंद्र सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा प्रदेश में भी इसी तर्ज पर कार्य हो रहा है, जिससे प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। ग्रामीण आंचल में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने से अनेकों को लाभ हो रहा है। मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोई अन्य शिकायत आती है तो उसका भी निपटारा हो रहा है।
विधायक रणधीर गोलन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुक्चय उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार का ध्येय है कि सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं क्षेत्र वासियों की आती है उन्हें प्राथमिकता से दूर करने का काम किया जाता है।
जहां तक विकास की बात है मुक्चयमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से करोड़ों रुपये हलके में आए हैं, जोकि एक रिकार्ड है। इस कार्यक्रम के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन गांव हजवाना में हुआ, जिसमें वरिष्ठï बीजेपी नेता सुभाष हजवाना ने शिरकत की। दोनों कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजन को जहां जागरूक किया गया, वहीं कई लाभ पात्रों को मौके पर ही सेवाओं का लाभ दिया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, विजय कुमार, चमेल सिंह, राजेश, रामदिया, कर्ण सिंह, देवी दयाल, कृष्ण शर्मा, बलिंद्र, कली राम, प्रदीप, शालू देवी हजवाना, सुरेंद्र कुमार, राजबीर सिंह, रमेश, सतबीर महावीर, करनैल सिंह, हरदेव सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम का शेडयूल
विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद 3 दिसंबर को सुबह गांव ढुलयाणी व घग्घड़पुर तथा बाद दोपहर गांव रसीना व बाउपुर, 4 दिसंबर को सुबह सिणंद तथा बाद दोपहर खेड़ी शेरखां, 5 दिसंबर को सुबह गांव कुराड़ तथा बाद दोपहर गांव ढुंढवा, 6 दिसंबर को सुबह संगरौली तथा बाद दोपहर गांव कौल में यात्रा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को सुबह में गांव बेगपुर तथा बाद दोपहर खेड़ी रायवाली , 8 दिसंबर को सुबह गांव सोलूमाजरा तथा बाद दोपहर गांव टीक, 9 दिसंबर को सुबह गांव पाबला तथा बाद दोपहर गांव पबनावा में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।