Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभागों ने स्टाल लगाकर दिया नागरिकों को विभागीय स्कीमों का लाभ

0
186
विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, सतनाली :
विकसित भारत संकल्प यात्रा खंड सतनाली के गांव जड़वा व सोहडी में पहुंची। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर नागरिकों को विभागीय स्कीमों का लाभ व जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश यूवा मोर्चा कार्यकारणी सदस्य नवीन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की व विकसित भारत की शपथ दिलाई। इसी प्रकार गांव सोहड़ी में सरपंच ने विकसित भारत की शपथ दिलाई।

नवीन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव जड़वा में पहुंची। विकसित भारत यात्रा का मुख्य लक्ष्य सभी योजनाओं का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आपके गांव में पहुंचकर योजनाओं का लाभ दिया व किस प्रकार योजनाओं का लाभ मिल सके उनके बारे में जानकारी दी।

गांव जड़वा में सबसे बुजुर्ग पुरुष बरिसाल लगभग 90 वर्ष को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया। गांव के शहीद महेश सिंह शेखावत के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सेना मेडल से पुरस्कृत हवलदार मानसिंह को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया। गांव के स्कूल के टॉपर 23 बच्चों को सम्मानित किया। इसी प्रकार गांव सोहड़ी में सबसे बुजुर्ग पुरुष सिंबू सिंह लगभग 100 वर्ष को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया।

आयुष विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाए, योग करवाए व दवाइयां वितरित की। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग ने बीपी शुगर की जांच की व मुफ्त दवाइयां वितरण की।

समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार ने जड़वा गांव में पांच वृद्धावस्था पेंशन बनाई व सोहड़ी गांव में चार वृद्धावस्था पेंशन बनाई।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांव जडवा में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दो गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म करवाई। दो बच्चों का पोषण अभियान के अंतर्गत 6 माह पूर्ण करने पर अन्नप्राशन करवाया गया। इसी प्रकार गांव सोहड़ी में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दो गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म करवाई। दो बच्चों का पोषण अभियान के अंतर्गत 6 माह पूर्ण करने पर अन्नप्राशन करवाया गया।

इस यात्रा के दौरान नागरिकों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल में हेल्थ चेकअप, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने का लाभ उठाया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य योगी वच्चनाईनाथ नाथ, सुंडाराम ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप मालड़ा, सीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य, एसएमओ डॉ. मनीष यादव, एसईपीओ प्रवीन कुमार, समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, कल्याण विभाग से सत्येंद्र, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा, पीएनबी बैंक से सीनियर मैनेजर मनजीत सिंह, मत्स्य विभाग से सतीश कुमार व अभय सिंह, ग्राम सचिव सुमेर सिंह धनखड़, डीईओ रणबीर सिंह, लिपिक प्रीतम, जडवा गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, सोहड़ी गांव के सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook