Bharat Sankalp Yatra : केन्द्र सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को मिल रहा है लाभ: विधायक रामकुमार कश्यप

0
116
भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद यात्रा
भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद यात्रा

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Sankalp Yatra, इन्द्री, 10 जनवरी-इशिका ठाकुर

विधानसभा इन्द्री के गांव कुडक व जटपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद यात्रा पहुंची जहां पर ग्राम वासियों द्वारा इस यात्रा का उत्साह व जोश के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि अमृत काल में भारत को विकसित देश बनाने की पहल पर शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा हरियाणा में लगातार गति पकड़ रही है। हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक नई पहल करते हुए इस यात्रा को जन संवाद के साथ जोड़ा है, ताकि नागरिकों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का लाभ दिया जा सके। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई निरोगी हरियाणा योजना के तहत हेल्थ कैंप लगाए गए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों की टीबी जांच की जा रही है।

विधायक ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है, जिससे शिल्पकारों एवं कारीगरों के हुनर को नई पहचान मिलेगी। इस योजना में 18 विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने दयालु योजना शुरू की है, इस योजना के तहत जिस परिवार की आमदनी एक लाख 80 हजार रुपये से कम है यदि उस परिवार के 60 वर्ष से कम आयु वाले कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसे सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान बिना किसी परेशानी के सरल तरीके से अपनी फसल को मंडी में बेच सके इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से उन्हें समयबद्ध तरीके से फसलों की खरीद का भुगतान किया जा रहा है। कार्यक्रम में उन्होंने जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दौरान आज विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर अपने विभागों की योजनाओं की न केवल जानकारी दी बल्कि पात्र नागरिकों को योजनाओं के लिए पंजीकृत भी किया। इस दौरान परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड/चिरायु हरियाणा कार्ड, बीपीएल कार्ड सम्बन्धित जानकारी दी गई। जिससे कि पात्र व्यक्ति उनका लाभ उठा सके। उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, वहीं स्वास्थ्य व आयुष विभाग द्वारा सैंकड़ों की संख्या में लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई व मुफ्त दवाइयां वितरित की गई।

इसके अलावा कृषि विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, बिजली विभाग, महिला एवं बाल विकास व स्वयं सहायता समूह के स्टाल आदि अनेक विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, जिला परिषद प्रतिनिधि विक्रम राणा, विस्तारक संजय सिंह, भाजपा नेता कर्मबीर कल्याण, सुरेन्द्र शर्मा, कुडक के सरपंच राजिन्द्र शर्मा, जटपुरा के सरपंच अनिल नाथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, भाजपा नेतागण एवं गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें  : BJP leader Engineer Manish Rao : 303 दिनों से चल रहा है ग्रामीणों का धरना

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook