• बोले- भविष्य में बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सरकार बनाएगी मकान

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Sankalp Yatra, प्रवीण वालिया, घरौंडा/करनाल, 31 दिसंबर:
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला के गांव बलहेड़ा और खरकाली पहुंची। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा में एक समय था जब जनता को बहकाने के लिए कर्ज और बिजली बिल माफ करने जैसे झूठे वादे किए गए लेकिन अब वह समय बीत गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसीलिए सरकार आज यात्रा के माध्यम से गांवों में पहुंच रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि समाज को बांटने के लिए बहुत से लोग आपके बीच में आएंगे। इनसे पूछना कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने समाज हित में क्या किया? भाजपा झूठ में विश्वास नहीं रखती। उसकी कथनी और करनी एक है।

गांव बलहेड़ा पहुंचने पर सरपंच सागर और खरकाली में सरपंच कर्मबीर ने विधायक का स्वागत किया। श्री कल्याण ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इससे पहले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी फिल्म दिखाई गई। बिजेंद्र नरवाल व उनकी पार्टी ने विकासात्मक गीत प्रस्तुत किये। विधायक ने बलहेड़ा और जगदीश राणा ने खरकाली में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्रपति बनने की शपथ दिलाई।
विधायक श्री कल्याण ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य तेजी से जारी हैं। सरकार का प्रयास है कि सामूहिक विकास कार्यों के साथ-साथ पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले।

यदि कोई पात्र व्यक्ति अभी तक योजना का लाभ नहीं उठा सका है तो वह आज गांव पहुंची मोदी की गाड़ी के माध्यम से उठा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को गरीब हितैषी व राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि श्री मोदी ने पीएम पद संभालते ही गरीबों के कल्याण की योजनाएं बनानी शुरू कर दी थीं। इन योजनाओं का लोगों को फायदा भी पहुंचना शुरू हो गया है। अब कांग्रेस शासन की तरह करोड़ों के घोटाले सुनने को नहीं मिलते। जनता नेताओं को वोट इसलिए देती है कि वे समाज की सेवा करें, न कि अपना घर भरें।

श्री कल्याण ने आयुष्मान भारत योजना, दयालु योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब परिवारों की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि आज गरीब व्यक्ति भी साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकता है। सरकार ने 800 प्राइवेट अस्पतालों को पैनल पर लिया है। परिवार पहचान पत्र बनने से प्रदेश में 19 लाख नए बीपीएल कार्ड बने हैं। इन्हें आने वाले समय में सरकार मकान भी बना कर देगी। अकेले बलहेड़ा गांव में 200 नये बीपीएल कार्ड बने हैं। पहले यहां 306 बीपीएल कार्ड धारक थे। सरकारी नौकरियां मेरिट पर दी जा रही हैं। करनाल चीनी मिल का जिक्र करते हुए कहा कि अतीत में तीन बार शिलान्यास पत्थर रखे गए और चार बार नई मिल बनवाने की घोषणा की गई लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया। आखिर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ही 250 करोड़ की लागत से नई चीनी मिल बनवाई। साथ ही बताया कि हलके में 40 नए पुल, 70 सडक़ें और 14 स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया है।

इस मौके पर विधायक द्वारा दोनों गांवों में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई।

पांच बीपीएल कार्ड बनाए-

बलहेड़ा में आज रफत अली, मंगाराम, जमील, प्रभजोत कौर और महिपाल के बीपीएल कार्ड बनाए गए। खरकाली में 25 आयुष्मान और एक बीपीएल कार्ड तथा एक व्यक्ति की पेंशन बनाई गई।

ये रहे मौजूद-

बलहेड़ा में बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, सरपंच प्रतिनिधि सुकरामपाल के अलावा संजय खैन्ची, गुलाब कश्यप और खरकाली में भाजपा जिला संयोजक जगदीश राणा, सरपंच कर्मबीर, डा अंजना, डा शीतल, योग सहायक रीटा, भाजपा जिला सचिव मंजू खैन्ची, फार्मासिस्ट अशोक, सुपरवाइजर कंचन, रीटा, राजेंद्र सिरसी, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य