Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Sankalp Yatra, नवांशहर l प्रो. जगदीश
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के फगवाड़ा के गांव रिहाना जट्टां पहुंचने पर ग्रामीणों को केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनकी धर्म पत्नी, समाज सेविका मैडम अनीता सोम प्रकाश जी, मंजीत कौर, मनिंदर कौर, रीना खोसला, भोली शाम नागर, परमजीत कौर और गांववासी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।