Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन तक पहुंचाई जाए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

0
152
अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए एडीसी कैथल।
अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए एडीसी कैथल।

Aaj Samaj (आज समाज), Bharat Sankalp Yatra, मनोज वर्मा, कैथल:
एडीसी सुशील कुमार ने कहा कि आगामी 24 नवंबर से जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी, जिसके माध्यम से जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। विभिन्न प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को केंद्र व प्रदेश की नीतियों से रूबरू करवाया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूरी रखे। एडीसी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन जाएंगे।

शहरी क्षेत्र में इस कार्य की मोनिटरिंग डीएमसी करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ जिला परिषद मोनिटरिंग करेंगे। एक दिन में 2 गांव तथा शहरों के वार्डों का कलस्टर बनाकर जन भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित की जाए। जिस स्थान पर प्रचार वाहन जाए, वहां मौके पर ही हैल्थ चैकअप, परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, अंत्योदय योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना आदि का लाभ मौके पर मौजूद पात्र व्यक्तियों को देना सुनिश्चित करें।

एडीसी ने कहा कि जहां पर भी केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया प्रचार वाहन पहुंचें, वहां पर उसका स्वागत किया जाए। उसके बाद प्रधानमंत्री का संदेश प्रेषित होगा और उपस्थित लोगों से विकसित भारत का संकल्प भी लिया जाएगा। प्रदेश व केंद्र की योजना के लाभ पात्रों को भी वहां पर बुलाया जाए। जो व्यक्ति बिना खर्ची-बिना पर्ची तथा एचकेआरएलएम में चयनित हुए हैं, उन सबका संवाद भी वहां किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जो-जो विभाग जुड़े हुए हैं, वे सभी दिए गए माप दंडों अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर एसडीएम कपिल कुमार व कृष्ण कुमार, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक, डीआईओ दीपक खुराना, तहसीलदार अनिल बिढ़ान, सीएमओ रेणू चावला, नायब तहसीलदार आशीष व सुनील, बीडीपीओ कंचन लता, डीएफएससी निशांत राठी, डीडीए महावीर सिंह, एलडीएम एसके नंदा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : National Newborn Baby Week : 15 नम्बर से 21 नवम्बर तक नागरिक अस्पताल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार