गुरदासपुर : भारत रत्न ने ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी धारीवाल-2 का पदभार संभाला

0
390
गगन बावा, गुरदासपुर:
दफ्तर डायरेक्टर शिक्षा विभाग एलीमेंट्री शिक्षा पंजाब और जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री गुरदासपुर के आदेश पर भारत रत्न ने ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी धारीवाल-2 का पदभार संभाल लिया। इस मौके पर नवनियुक्त बीपीईओ भारत रत्न ने कहा कि पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से सौंपी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे और शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए टीचरों और बच्चों के परिजनों का सहयोग लेंगे। इस मौके पर अनुदीप शर्मा जूनियर सहायक, सीएचटी सुखविंदर पाल, अश्वनी फज्जूपुर, पंजाब सिंह, गुरविंदर सिंह बोपाराय, पवन कुमार, कर्मजीत सिंह, रमेश कुमार, सोनिया, तरसेम लाल, विकास खोखर, नवनीत सिंह सीएचटी, रविंद्र पाल जूनियर सहायक, हेड टीचर सतपाल, गगनदीप सिंह, पीयूष अंचल आदि मौजूद थे।